बिहार में मौसम का मिजाज पिछले कुछ दिनों से बदला हुआ है. लगातार दो दिनों तक सूबे के कई इलाकों में बारिश ने ठंड में इजाफा कर दिया है. वहीं गया में ठंड के कारण एक अजीब घटना सामने आयी है. गया में 150 से अधिक भेड़ों की जान बदले हुए मौसम की भेट चढ़ गयी. पशुपालक की लापरवाही के कारण सभी भेड़ों की मौत हो गयी.
बोधगया नगर पर्षद क्षेत्र के रामपुर गांव के रहने वाले कई भेड़ पालकों पर मंगलवार की रात बारिश और ओलावृष्टि आफत बनकर टूटी. रामपुर गांव के भेड़ पालकों ने अपने भेड़ों को दोमुहान के पास स्थित बापू नगर में रखे हुए थे.हालांकि, तब उनके पास करीब डेढ़ हजार भेड़ वहां मौजूद थे, लेकिन मौसम खराब होने की आशंका को देखते हुए कुछ भेड़ों को वहां से हटा लिया गया था
कुछ भेड़ों को दूसरी जगह पर उसे रखा गया था. लेकिन, इसी बीच मंगलवार की शाम को अचानक हुई बारिश व ओलावृष्टि के कारण सभी भेड़ एक चहारदीवारी वाले स्थान में घिर गये और उसमें पानी भर जाने के कारण ठंड से 150 से ज्यादा भेड़ों की मौत हो गयी.
घटना के वक्त भेड़ पालक रामपुर स्थित अपने घर आकर भोजन कर रहे थे. इसी बीच बारिश होने लगी. लेकिन, इससे पहले कि यह लोग मौके पर पहुंचते, बापू नगर के लोगों ने भेड़ को निकालना शुरू कर दिया था. इसके बाद भी बारिश के पानी में डूब कर डेढ़ सौ से ज्यादा भेड़ों की मौत हो गयी.
भेड़ पालकों में बताया कि रामेश्वर भगत के 60 भेड़, अशोक भगत के 30 , विमलेश भगत के 60, महेंद्र भगत के 20 तथा आदित्य पाल के 40 से ज्यादा भेड़ों की मौत हो गयी. भेड़ पालकों के मौके पर पहुंचने से पहले लगभग 50 भेड़ों की चोरी भी कर ली जाने की बात सामने आ रही है.
घटना के वक्त भेड़ पालक रामपुर स्थित अपने घर आकर भोजन कर रहे थे. इसी बीच बारिश होने लगी. लेकिन, इससे पहले कि यह लोग मौके पर पहुंचते, बापू नगर के लोगों ने भेड़ को निकालना शुरू कर दिया था. इसके बाद भी बारिश के पानी में डूब कर डेढ़ सौ से ज्यादा भेड़ों की मौत हो गयी. भेड़ पालकों में बताया कि रामेश्वर भगत के 60 भेड़, अशोक भगत के 30 , विमलेश भगत के 60, महेंद्र भगत के 20 तथा आदित्य पाल के 40 से ज्यादा भेड़ों की मौत हो गयी. भेड़ पालकों के मौके पर पहुंचने से पहले लगभग 50 भेड़ों की चोरी भी कर ली जाने की बात सामने आ रही है.
उधर गुरुआ थाना क्षेत्र के परिहारी गांव में तेज बारिश के कारण दो घरों की दीवार गिर गयी. इससे दोनों परिवार बेघर हो गये. इस संबंध में ग्रामीण बताते हैं कि मंगलवार की शाम लगातार दो घंटे की बारिश से निरंजन प्रजापति व सागर पासवान के घर की दीवार गिर गयी. घर में रखे कपड़े, अनाज, बिछावन आदि को भी नुकसान हुआ है. पीड़ित परिवारों ने इसकी सूचना अंचलाधिकारी को दी है. वहीं, वार्ड सदस्य समेत अन्य ग्रामीणों ने भी पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है.
Posted By: Thakur Shaktilochan