Bihar Weather Forecast : बिहार में गया रहा सबसे अधिक सर्द, सर्द हवा के बीच कनकनी बढ़ी

साेमवार की तुलना में मंगलवार काे गया के न्यूनतम तापमान में .4 डिग्री गिरावट आयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2020 11:43 AM

गया. मौसम के उतार-चढ़ाव के बीच सर्दी फिर से बढ़ गयी है. मंगलवार काे गया फिर से राज्य में सबसे कम तापमान वाला जिला में रिकॉर्ड किया गया है.

सर्दी बढ़ने के साथ सर्द हवा के बीच कनकनी बढ़ गयी है. मंगलवार काे गया का न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री व अधिकतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि साेमवार काे गया का न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री व अधिकतम 26.7 डिग्री सेल्सियस रहा था.

साेमवार की तुलना में मंगलवार काे गया के न्यूनतम तापमान में .4 डिग्री गिरावट आयी है. माैसम विभाग के अनुसार राज्य के अन्य जिलाें में मंगलवार काे तापमान इस प्रकार रहा.

इनमें पटना में न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री व अधिकतम 26.6 डिग्री सेल्सियस, नालंदा में न्यूनतम 10.3 डिग्री व अधिकतम 27.1 डिग्री, पूर्णिया में न्यूनतम 13.6 डिग्री व अधिकतम 28.2 डिग्री, भागलपुर में न्यूनतम 13.8 डिग्री व अधिकतम 27.6 डिग्री रहा.

मुजफ्फरपुर में न्यूनतम 14.4 डिग्री व अधिकतम 25.8 डिग्री, छपरा में न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री व अधिकतम 24.5 डिग्री जबकि सुपाैल में न्यूनतम 15.3 डिग्री व अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री रहा.

माैसम वैज्ञानिक ने बताया कि गया में माैसम साफ रहने के साथ तापमान स्थिर रहेगा. लेकिन, सर्द हवा बहने की वजह से सर्दी व कनकनी बढ़ेगी.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version