बाराचट्टी (गया). मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को गया जिले के बाराचट्टी और इमामगंज विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी जनसभा की. इस दौरान उन्होंने बाराचट्टी विस क्षेत्र में गया संसदीय सीट से एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी के लिए वोट मांगा, तो इमामगंज में औरंगाबाद सीट से बीजेपी के प्रत्याशी सुशील सिंह के लिए जनता से सहयोग मांगा. बाराचट्टी के सुलेबट्टा हाइस्कूल के मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते सीएम ने कहा कि पति-पत्नी के राज ने बिहार को पूरी तरह बदहाल कर दिया था और पूरे देश में राज्य की बदनामी हुई थी. साल 2005 में जब हमारी सरकार आयी, तो विधि-व्यवस्था को पटरी पर लायी. आज बिहार की गिनती पूरे देश में विकसित राज्यों में हो रही है. उन्होंने जोर देकर कहा कि आप लोग इनके बहकावे में नहीं आएं. ये लोग वोट लेने के लिए तरह-तरह की बातें करेंगे और वोट लेने के बाद सिर्फ और सिर्फ अराजकता फैलायेंगे. ऐसे लोगों से हर हाल में सतर्क रहें और एनडीए के प्रत्याशी जीतन राम मांझी के पक्ष में मत दें, ताकि देश में एक बार फिर एनडीए की सरकार बन सके. सीएम ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में काफी काम हुआ है और इसी कड़ी में अपना राज्य भी विकास की ओर चल पड़ा है. उन्होंने कहा कि पहले शाम होते ही लोग घरों से नहीं निकलते थे. खासकर बाराचट्टी के इलाकों में गजब डर का माहौल था, लेकिन हमारी सरकार बनने के बाद ऐसे लोगों पर नकेल कसी गयी. आज बिहार विधि व्यवस्था के लिए जाना जाता है और कहीं से भी कोई अप्रिय वारदात की सूचना होती है, तो प्रशासन अपना काम करता है. लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि ऐसे लोगों के सत्ता में आने पर जात-पांत और हिंदू-मुस्लिम की बात होगी और इसका खामियाजा आम लोगों, व्यवसायियों और अमनपसंद लोगों को उठाना पड़ेगा.
पति-पत्नी के राज में पूरे देश में बदनाम था बिहार का नाम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को गया जिले के बाराचट्टी और इमामगंज विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी जनसभा की. इस दौरान उन्होंने बाराचट्टी विस क्षेत्र में गया संसदीय सीट से एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी के लिए वोट मांगा, तो इमामगंज में औरंगाबाद सीट से बीजेपी के प्रत्याशी सुशील सिंह के लिए जनता से सहयोग मांगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement