गया न्यूज : मोबारकपुर गांव में घोड़ा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन
परैया़
परैया खुर्द पंचायत के मोबारकपुर गांव में सोमवार को घोड़ा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव ने प्रखंड प्रमुख जितेंद्र नारायण यादव व परैया खुर्द पंचायत के मुखिया सुनील कुमार के साथ फीता काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. कार्यकारिणी रामदेव यादव, वीरेंद्र यादव और चंद्रिका यादव की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में दूर-दराज के दर्जनों घोड़े के साथ घुड़सवार शामिल हुए. अलग-अलग समूह में घोड़ों की दौड़ करायी गयी. सबसे पहले छोटे घोड़ों का एक राउंड मुकाबला हुआ, जिसमें राजा बाबू ने आरजेडी घोड़े से जीत दर्ज की. इसके बाद बड़े घोड़े के समूह की दौड़ हुई. इसमें प्रथम और दूसरे नंबर पर आये घोड़े के बीच फाइनल मुकाबला हुआ. फाइनल मुकाबले में बिहिया भोजपुर का घोड़ा हंसराज और घुड़सवार विकास यादव को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. दूसरे स्थान पर पटना का घोड़ा और घुड़सवार उपेंद्र यादव रहे, जबकि तीसरे स्थान पर छत्तूबाग के सुधीर और घुड़सवार अखिलेश सिंह रहे. मुख्य अतिथि गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव ने प्रखंड प्रमुख जितेंद्र नारायण यादव व परैया खुर्द पंचायत के मुखिया सुनील कुमार के साथ सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया. इस अवसर पर ललन शर्मा, रंजीत कुमार, पवन यादव, निरंजन कुमार, उपेंद्र यादव, शैलेश सिंह आदि उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम के दौरान अचानक मंच गिरने से अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. लेकिन, घटना ने किसी को कोई चोटें नहीं आयीं. इससे माहौल तुरंत ही सामान्य हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है