काष्ठा-गया के बीच मालगाड़ी की इंजन से टकरायी बाइक

गया-परैया रेलखंड स्थित काष्ठा-गया के बीच किलोमीटर संख्या 474/16- 14 के बीच डाउन मेन जलाइन के पास मालगाड़ी के इंजन व बाइक में टक्कर हो गयी. इस दौरान बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 8:42 PM

गया. गया-परैया रेलखंड स्थित काष्ठा-गया के बीच किलोमीटर संख्या 474/16- 14 के बीच डाउन मेन जलाइन के पास मालगाड़ी के इंजन व बाइक में टक्कर हो गयी. इस दौरान बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. वहीं दूसरी तरफ मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची. घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ के एएसआइ एमडी खुर्शीद खा व अन्य जवान मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. छानबीन के दौरान क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया गया है. वहीं फरार बाइक चालक की पहचान करने में पुलिस जुट गयी है. बताया जाता है कि वेस्ट केबिन के पास बंद फाटक में बाइक रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान अचानक मालगाड़ी आ गयी. इसके बाद बाइक चालक बाइक छोड़ कर भाग गया. मालगाड़ी के इंजन व बाइक में टक्कर हो गयी. हालांकि, रेल परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ी है. यह घटना मंगलवार की देर रात बतायी जा रही है. इस संबंध में आरपीएफ सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज ने बताया कि क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर ली गयी है. बाइक के नंबर से मालिक की पहचान करने में पुलिस जुट गयी है. वहीं बाइक चालक के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version