निर्माणाधीन पुल के गड्ढे में गिरी बाइक, युवक की हुई मौत
चाकंद थाना क्षेत्र के रहीम बिगहा गांव के समीप सोमवार की देर शाम लगभग आठ बजे सड़क पर निर्माणाधीन पुल के गड्ढे में अनियंत्रित होकर बाइक पलटने से एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
बेलागंज. चाकंद थाना क्षेत्र के रहीम बिगहा गांव के समीप सोमवार की देर शाम लगभग आठ बजे सड़क पर निर्माणाधीन पुल के गड्ढे में अनियंत्रित होकर बाइक पलटने से एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान चाकंद बाजार धोबी टोले के भोला रजक के छोटे बेटे उदय कुमार रजक के रूप में किया गया है. घटना की जानकारी के बाद चाकंद थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया. जहां देर रात पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को दाह-संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया. हालांकि,दुर्घटना के समय बाइक पर चाकंद बाजार के दो अन्य युवक भी सवार थे. इस दौरान वे दोनों बाल-बाल बच गये. थानाध्यक्ष अवध किशोर ने बताया कि चाकंद बाजार धोबी टोले के भोला रजक के छोटे बेटे उदय कुमार रजक अपने दो अन्य दोस्तों के साथ गया शहर से लौट रहा था. बाइक जैसे ही रहीम बिगहा के पास सड़क पर निर्माणाधीन पुल के निकट पहुंची, अचानक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गयी. इसमें उदय की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिवार में हाहाकार मच गया. माता-पिता और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक शादीशुदा था और दो बच्चों का पिता भी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है