गया न्यूज : रैशीर के पास हुई घटना, बाइक सवार दूसरा युवक जख्मी
फतेहपुर.
गया-रजौली सड़क मार्ग के रैशीर मोड़ के पास सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. साथ ही दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसका इलाज गया में किया जा रहा है. बताया जाता है कि बाराटांड़ निवासी अनोज कुमार 20 वर्ष और बिट्टू कुमार 23 वर्ष दोनों लोधवे से बाइक से गोपी मोड़ की ओर आ रहे थे. फतेहपुर की ओर से रंजित राज ट्रेवल्स बस रजौली की ओर जा रही थी. रैशीर मोड़ के पास बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में अनोज के सिर व बिट्टू के पैर में गंभीर चोटें आयीं. इस घटना के बाद बस चालक वाहन को लेकर फरार हो गया, जिसे सिरदला पुलिस ने अपने क्षेत्र से पकड़ा है. इधर, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर पहुंचाया. वहां से दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया गया. इस दौरान अनोज की रास्ते में मौत हो गयी.क्या कहते हैं थाना प्रभारी
थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि एक युवक की मौत की सूचना प्राप्त हुई है. घटना में शामिल बस को सिरदला थाना की पुलिस ने जब्त किया है.अनोज की अप्रैल में होनी थी शादी
बाराटांड़ निवासी दिलीप यादव का अनोज कुमार सबसे छोटा पुत्र था. गांव में ही वाहन चलाकर जीवन गुजर बसर कर रहा था. अगले साल अप्रैल में उसकी शादी होने वाली थी. छोटे बेटे की शादी को लेकर पूरा परिवार खुश था, पर होनी को कुछ और ही मंजूर था. घटना के बाद गांव में मातम छा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है