बाइक लूट कांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश, एक गिरफ्तार

पुलिस ने बाइक लूट व बाइक सवार के साथ मारपीट के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक बालक को निरुद्ध किया गया है. र

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2024 9:41 PM

वजीरगंज. पुलिस ने बाइक लूट व बाइक सवार के साथ मारपीट के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक बालक को निरुद्ध किया गया है. रविवार को वजीरगंज थाना परिसर में प्रेस वार्ता आयोजित कर वजीरगंज डीएसपी सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि बुधवार की रात 8:30 बजे थाना क्षेत्र अंतर्गत भिंडस-चनडीह रोड में सुधा फैक्ट्री मोड़ के निकट एक बाइक सवार के साथ चार अपराधियों ने लूटपाट व मारपीट की थी. पीड़ित व्यक्ति अतरी थाना क्षेत्र अंतर्गत करजनी निवासी जितेंद्र सिंह के पुत्र अमित कुमार ने मामले की जानकारी पुलिस को दी थी. उसने बताया कि वह अपने घर जा रहा था. भिंडस मोड़ के पास पीछा कर रहे लुटेरों ने पहले तो धक्का मारकर उसे गिरा दिया और बाद में मारपीट कर बाइक व मोबाइल लूटकर चले गये. प्राथमिकी दर्ज होते ही गया एसपी के निर्देश पर एसआइटी का गठन करते हुए अपराधियों की धरपकड़ शुरू की गयी. शनिवार को पुलिस को सफलता मिली और एक अपराधी को एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version