17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BIPARD का दूसरा फाउंडेशन कोर्स पूरा, BPSC से चयनित 942 प्रशिक्षुओं की ट्रेनिंग पूरी

बिपार्ड के द्वितीय फाउंडेशन कोर्स के 942 प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण पूर्ण हो गया. जिसके लिए फाउंडेशन कोर्स का समापन समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव डॉ एन सरवन कुमार शामिल हुए. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मगध के कमिश्नर मयंक वरवड़े व डीडीसी विनोद दुहन शामिल हुए. विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशिक्षु अधिकारियों को डीजी मेडल दिया गया.

बोधगया के महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान (BIPARD) का द्वितीय फाउंडेशन कोर्स के समापन समारोह का आयोजन किया गया. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित 67वीं एवं 68वीं परीक्षा के माध्यम से चयनित कुल 942 प्रशिक्षु पदाधिकारियों को पांच महीने का प्रशिक्षण दिया गया था. इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव डॉ एन सरवन कुमार ने प्रशिक्षु पदाधिकारी को संबोधित करते हुए उन्हें कार्य क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने को प्रोत्साहित किया.

पदाधिकारियों को सत्यनिष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए कार्य

डॉ एन सरवन कुमार ने कहा कि पदाधिकारियों को हमेशा अपने पद की गरिमा के अनुरूप काम करना चाहिए व सत्यनिष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए, जिससे आमजन को सरकार की सुविधाओं का समुचित लाभ मिल सके.

मगध प्रमंडल के आयुक्त ने बताई बिपार्ड की प्रमुख उपलब्धियां

इस अवसर पर मगध प्रमंडल के आयुक्त मयंक वरवड़े ने बिपार्ड की प्रमुख उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि केवल दो वर्षों की अल्प अवधि में ही बिपार्ड, गया ने देश के प्रमुख प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थानों में अग्रणी स्थान बना लिया है. परिसर में राष्ट्रीय स्तर के स्विमिंग पूल, बैडमिंटन कोर्ट, लॉन टेनिस, बास्केटबॉल कोर्ट, जिम इत्यादि की सुविधा प्रदान की जा रही है, जिससे प्रशिक्षुओं का सर्वांगीण शारीरिक विकास संभव हो सके.

भारत भ्रमण के माध्यम से प्रशिक्षुओं को कंचनजंघा, अंडमान, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश इत्यादि राज्यों का भ्रमण कराया गया है, जिससे उनकी मानसिक क्षमता का विस्तार हो सके. प्रशिक्षण के क्रम में सभी प्रशिक्षुओं को आइआइटी, आइआइएम व नालसार हैदराबाद के फैकल्टी द्वारा भी प्रशिक्षण प्रदान किया गया.

डीडीसी ने प्रशिक्षुओं के साथ साझा किया अनुभव

कार्यक्रम में डीडीसी ने प्रशिक्षुओं के साथ अपने प्रशासनिक अनुभव को साझा किया व उन्हें सफलता के मंत्र सिखाये. बिपार्ड, गया के वरीय सहायक निदेशक सह सत्र समन्वयक आर्य गौतम ने बताया कि बिपार्ड, गया द्वारा पहली बार इतने व्यापक स्तर पर प्रशिक्षण कराया गया है जो अपने आप में ऐतिहासिक है.

Also Read: नए सिरे से शुरू हुआ भूमि सर्वेक्षण, पुश्तैनी केवाला और खतियानी जमीन के कागजात की खोज तेज

प्रशिक्षु अधिकारियों को दिया गया मेडल

बिपार्ड, गया के द्वितीय फाउंडेशन कोर्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षु अधिकारियों को डीजी मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिसमें कौशिकी कश्यप, राजेश चंद्र, राजेश गुप्ता व रजनीश शंकर झा मुख्य रूप से शामिल रहे. कार्यक्रम में बिपार्ड, गया के उप निदेशक चेत नारायण राय, सहायक निदेशक अजय कुमार, मून आरिफ रहमान, दीपक कौशिक व अभ्युदय भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंत में आवाज रॉक बैंड द्वारा रंगारंग संगीत कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें