बारिश के बाद तेजी से डाले जा रहे बिचड़े

प्रखंड क्षेत्र में बारिश के बाद सभी पंचायतों में तेजी से बिचड़े डाले जा रहे हैं. मंगलवार के दिन सुबह से शाम तक रिमझिम बारिश से किसान खुश नजर आये.

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 7:21 PM
an image

आमस. प्रखंड क्षेत्र में बारिश के बाद सभी पंचायतों में तेजी से बिचड़े डाले जा रहे हैं. मंगलवार के दिन सुबह से शाम तक रिमझिम बारिश से किसान खुश नजर आये. अपने खेत में बिचड़ा डाल रहे अकौना गांव के किसान नथुन प्रजापति ने बताया कि दो दिन पूर्व हुई बारिश के बाद किसान अब तेजी से बिचड़ा डाल रहे हैं. आर्द्रा नक्षत्र समाप्त होने वाला है. उन्होंने बताया कि समय पर बारिश नहीं होने और काफी दिनों तक भीषण गर्मी पड़ने व कड़ी धूप से अधिकतर किसान बिचड़ा नहीं डाल सके थे. अब बारिश होने से बिचड़ा गिराने में तेजी आयी है. प्रखंड क्षेत्र की सभी पंचायतों में ट्रैक्टर और हल बैल से किसान खेत तैयार करने में जुट गये हैं. मोटर पंप की सहायता से जो किसान पहले बिचड़ा डाल चुके थे, वह अब रोपनी के लिए खेतों को तैयार कर रहे हैं. इधर, आमस के प्रभारी बीएओ अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि आमस प्रखंड क्षेत्र में 62 प्रतिशत बिचड़ा खेतों में गिराया जा चुका है और प्रतिदिन तेजी से प्रतिशत बढ़ रहा है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष आमस में लगभग 40 हेक्टेयर में धान की रोपनी का लक्ष्य रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version