भाजपा की टेंशन बढ़ी हुई थी, इसलिए हमारी सरकार गिरायी : तेजस्वी यादव
बोधगया विधानसभा क्षेत्र के फतेहपुर में महागठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी कुमार सर्वजीत के पक्ष में चुनावी सभा को तेजस्वी यादव ने संबोधित किया. उन्होंने पीएम मोदी व सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा.
फतेहपुर (गया). बोधगया विधानसभा क्षेत्र के फतेहपुर में महागठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी कुमार सर्वजीत के पक्ष में चुनावी सभा को तेजस्वी यादव ने संबोधित किया. उन्होंने पीएम मोदी व सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. तेजस्वी ने फिल्म के एक गाने से पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘तुम तो धोखेबाज हो, वादा करके भूल जाते हो’. उन्होंने कहा कि गया से महागठबंधन ने योग्य प्रत्याशी कुमार सर्वजीत को दिया है. आप लोग इन्हें जिताएं. कुमार सर्वजीत बोधगया के विधायक रहते हुए पिछले नौ वर्षों से जनता के लिए कई बेहतर काम किया है. तेजस्वी ने कहा कि भाजपा ने नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया. उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में पांच लाख लोगों को रोजगार दिया. यह केंद्र की सरकार में नही हुआ है. भाजपा की टेंशन बढ़ी हुई थी, इसलिए हमारी सरकार गिरायी. 17 साल से डबल इंजन की सरकार है, फिर भी बिहार में गरीबी, बेरोजगारी व पलायन है. गांव, जिला और राज्य का विकास नहीं तो देश का विकास कैसे होगा. राजद को परिवारवादी कहते हैं. पहले चरण के सभी प्रत्याशी परिवारवादी हैं. इनलोगों का काम है सिर्फ आरोप लगाना. वीआइपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह महत्वपूर्ण चुनाव है. पीएम मोदी के द्वारा देश के लोगों से किया गया वादा पूरा नहीं हो सका. हमलोगों को गुमराह किया गया. हिंदू-मुसलमान को धर्म के नाम पर बांटा जा रहा है. एक महीने में पांच किलो चावल मिलता है तो लगता है कि यही विकास है. 2020 में साथ में सरकार बनायी थी. अगर समर्थन नहीं देते तो नीतीश सीएम नहीं बनते. भाजपा को मुकेश सहनी से दिक्कत नहीं थी, निषाद समाज से थी.