Gaya News : ब्लैक होल से संबंधित जटिल अवधारणाओं को सरल तरीके से किया प्रस्तुत
Gaya News : आइक्यूएसी के तत्वावधान में मगध विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग में सेमिनार का आयोजन शुक्रवार को किया गया.
बोधगया. आइक्यूएसी के तत्वावधान में मगध विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग में ””ब्लैक होल्स: सिंपलेस्ट एट द मोस्ट मिस्टीरियस”” विषय पर सेमिनार का आयोजन शुक्रवार को किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनआइटी पटना के भौतिकी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ अनुराग सहाय रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. इसके पश्चात भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो विजय कुमार वर्मा ने स्वागत भाषण में ब्लैक होल का संक्षिप्त परिचय दिया. तत्पश्चात, आमंत्रित वक्ता ने अपने टॉक में ब्लैक होल से संबंधित जटिल अवधारणाओं को अत्यंत सरल तरीके से प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन भौतिकी विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ रेणु रानी ने किया. कार्यक्रम का समापन विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ विश्वतोष मिश्र के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ. कार्यक्रम में डॉ अंकुरवा सिन्हा, डॉ तन्मय लाहिड़ी, डॉ माधव कुमार सिंह, डॉ शिल्पी बनर्जी, डॉ सुमित कुमार, डॉ कुमार विशाल, डॉ अमर किशोर, डॉ पिंटू सामंता, डॉ प्रयाग प्रसाद, एवं डॉ विक्रम प्रसाद एवं स्नातकोत्तर तथा शोध छात्र उपस्थित रहे. कार्यक्रम के सफल आयोजन में विभाग के शिक्षकेतर कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है