21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Blast: गया शहर के कबाड़ी दुकान में ब्लास्ट, दुकानदार की कई उंगलियां उतरीं

Blast: गया शहर के एक कबाड़ी दुकान में शनिवार को जोरदार आवाज के साथ ब्लास्ट हो गया, इस हादसे में दुकानदार की कई उंगलियां उड़ गयी है.

Bihar News: गया शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में टिल्हा धर्मशाला पश्चिमी गेट के पास एक कबाड़ी की दुकान में जोरदार विस्फोट (Blast) हो गया. इस हादसे में कबाड़ी दुकानदार मोहम्मद जहूर मंसूरी के दोनों हाथ उड़ गये. रोता-चिल्लाता कबाड़ी दुकानदार लहूलुहान स्थिति में बाहर निकल कर छटपटाने लगा. इस घटना से वहां पर मौजूद लोगों के होश उड़ गये. यह विस्फोट इतना जोरदार था कि इसकी तेज आवाज से मुहल्लेवासी और आसपास के दुकानदार डर गये. वहीं सड़क पर वाहनों की आवाजाही थोड़ी देर के लिए बंद गयी. घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस, सिविल लाइंस थानाध्यक्ष शमीम अहमद और सिटी एएसपी पारसनाथ साहू सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने घायल कबाड़ी दुकानदार को मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन, उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया. इधर, शहर के पॉश इलाके में हुए विस्फोट की घटना को एसएसपी आशीष भारती ने गंभीरता से लेते हुए बम निरोधक दस्ता व फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम से जांच कराया.

घटनास्थल पर पहुंचा एफएसएल व बम निरोधक दस्ता

घटनास्थल पर सिटी एएसपी की मौजूदगी में बम निरोधक दस्ता और एफएसएल की टीम ने काफी बारीकी सैंपल एकत्रित किया. जानकारी के अनुसार, पुलिस की एक टीम घायल कबाड़ी दुकानदार का इतिहास खंगालने में जुट गयी. वह टीम कबाड़ी दुकानदार के घर कोतवाली थाना क्षेत्र के इकबालनगर मुहल्ले में पहुंचकर जानकारी जुटा रही है. हालांकि उसका कोई आपराधिक इतिहास का पता अब नहीं चला है. वहीं, इस मामले की जांच में जुटी एफएसएल व बम निरोधक दस्ते ने घटनास्थल से ऐसे सबूत एकत्रित करने का प्रयास में जुटी है, जिससे पता चल सके कि बम बनाने में प्रयुक्त किया गया विस्फोटक पदार्थ किस प्रकार का है.

घायल कबाड़ी दुकानदार ने क्या कहा

घायल कबाड़ी दुकानदार मोहम्मद जहूर मंसूरी ने बताया कि अन्य दिनों की भांति वह अपनी दुकान में कबाड़ी से संबंधित सामान को अलग-अलग स्थानों पर एकत्रित कर रहा था, ताकि उसे बाहर भेजने के दौरान ट्रांसपोर्टिंग में सुविधा हो. इस बीच एक छोटे से बैग से कुछ निकला. उसे छूते ही विस्फोट कर गया. मो जहूर ने बताया कि वह बम की तरह ही विस्फोट किया. देखने से कुछ पता नहीं चल सका. धमाके में दोनों हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया. दोनों हाथ में गहरे जख्म है. एक हाथ की कुछ उंगलियां उतर गयी हैं.

Also Read: Suicide: नवादा में प्रेमिका से अलग होने का दर्द नहीं सह पाया युवक, पंखे से झूलकर दे दी जान

क्या कहते हैं एसएसपी

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि इस मामले की जांच को लेकर सिटी एएसपी पारसनाथ साहू के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है. इसमें सिविल लाइंस थानाध्यक्ष शमीम अहमद सहित कई दारोगा, बम निरोधक दस्ता, एफएसएल व टेक्निकल सेल के पुलिस पदाधिकारियों को लगाया गया है. कई बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है. जल्द ही विस्फोट के कारणों को पता लगा लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें