इमामगंज. बिहार सरकार में सूचना प्रौद्योगिकी आपदा प्रबंधन और लघु जल संसाधन मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन व स्थानीय विधायक दीपा कुमारी राजग कार्यकारिणी की बैठक में बुधवार को पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस दौरान लोगों ने अपनी समस्या को रखा. कार्यकारिणी की बैठक में राजग के पदाधिकारियों ने अपनी बातों को पुरजोर तरीके से रखा. मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने बताया कि एनडीए के सभी घटक दलों के साथ बैठक की गयी है. इसमें सभी कार्यकर्ताओं की सहमति से क्षेत्र के विकास के लिए कॉमन ग्रुप बनाकर आगे का काम किया जायेगा. इसके माध्यम से विधायक दीपा कुमारी के कार्यों की जानकारी कार्यकर्ताओं के माध्यम से आम लोगों तक पहुंचती रहेगी. वहीं उन्होंने कहा कि प्रति माह प्रखंड स्तरीय जनता दरबार लगेगा. इसमे स्थानीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि भी रहेंगे. इससे आम जनता की समस्या समाधान में सहूलियत होगी. इधर, विधायक दीपा कुमारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस मौके भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष प्रेमचंद सिंह उर्फ निकू, पूर्वी मंडल अध्यक्ष संजय सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष बृजनंदन प्रसाद, हम के प्रखंड अध्यक्ष रामप्रीत भारती, मनोज कुमार सिन्हा, गंगाधर पाठक, पंकज सिंह, कारू सिंह, मीना देवी, विमला देवी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है