नाली के विवाद में मुरली हिल मुहल्ले में रोड़ेबाजी व फायरिंग
कोतवाली थाना क्षेत्र मुरलीहिल मुहल्ले में शनिवार को नाली के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान पहले फायरिंग की, फिर रोड़ेबाजी की. इससे कई लोग घायल हो गये.
गया. कोतवाली थाना क्षेत्र मुरलीहिल मुहल्ले में शनिवार को नाली के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान पहले फायरिंग की, फिर रोड़ेबाजी की. इससे कई लोग घायल हो गये. हालांकि, घटना के वक्त उस रास्ते से अपने परिजनों के साथ घर लौट रहे बच्चे भी सहम गये. रोड़ेबाजी व फायरिंग के बीच से अपने बच्चों को बचाया. हालांकि, घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में उपद्रवियों की करतूत कैद हो गयी है. इधर, घटना की जानकारी पाते ही वहां कोतवाली थाने की पुलिस पहुंची और एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इधर, कोतवाली थानाध्यक्ष आशीष कुमार झा ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट में पांच लोग घायल हुए हैं. दोनों पक्षों के बयान पर केस दर्ज किया जा रहा है. एक पक्ष ने 10 लोगों को नामजद आरोपित बनाया है. वहीं, दूसरे पक्ष ने छह लोगों को नामजद आरोपित बनाया है. थानाध्यक्ष ने फायरिंग की घटना से इन्कार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है