Bodh Gaya: विश्व शांति के लिए महाबोधि मंदिर में भूटान के श्रद्धालुओं ने शुरू की पूजा, करेंगे एक लाख मंत्रोच्चार
Bodh Gaya: विश्व शांति के लिए महाबोधि मंदिर में भूटान के श्रद्धालुओं ने एक लाख मंत्रोच्चार कर रहे है. इस पूजा का नेतृत्व ख्याबजे रिनपोचे कर रहे हैं.
Bodh Gaya News: बोधगया स्थित बुद्ध की ज्ञानस्थली महाबोधि मंदिर में भूटान के श्रद्धालुओं द्वारा विश्व शांति के लिए मंगलवार से पूजा शुरू की गयी. डूडजूम क्रोडिकाली एसोसिएशन, भूटान द्वारा आयोजित क्रोडिकाली शोक आफरिंग में एक लाख मंत्रोच्चार किया जायेगा. पूजा का नेतृत्व ख्याबजे रिनपोचे कर रहे हैं. पूजा में शामिल लामा व श्रद्धालु अपने हाथों में लिये डमरू को बजा कर मंत्रोच्चार कर रहे हैं, जिससे मंदिर परिसर में एक अलग ही नजारा दिख रहा है.
बोधिवृक्ष की छांव तले पूजा का आयोजन
बोधिवृक्ष की छांव तले पूजा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भूटान से आये हजारों की संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं. पूजा के शुभारंभ पर महाबोधि मंदिर के केयर टेकर भिक्खु डॉ दीनानंद ने ख्याबजे रिनपोचे का पूजा स्थल पर स्वागत किया व उसके बाद पूजा का शुभारंभ किया गया.
बोधगया में चहल-पहल बढ़ी
श्रद्धालुओं द्वारा पूजा के दौरान डमरू बजाये जाने के कारण लोग इसे डमरू पूजा के नाम से भी संबोधित करते हैं. तीन दिनों तक पूजा का आयोजन किया जायेगा व इसमें शामिल होने के लिए भूटान व तराई क्षेत्र से यहां पहुंचे श्रद्धालुओं के कारण बोधगया में चहल-पहल बढ़ गयी है. व्यवसाय को भी गति मिली है.