Loading election data...

देश की एजेंसियों जुड़ेगा बोधगया ट्रैवल्स एसोसिएशन

पहली मर्तबा बोधगया में आयोजित बोधगया ट्रैवल्स एसोसिएशन के चुनाव में संदीप कुमार अध्यक्ष पद के लिए, राजीव रंजन उर्फ रिंकू, सचिव पद के लिए व दीपक कुमार सिन्हा कोषाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 10:38 PM

बोधगया. पहली मर्तबा बोधगया में आयोजित बोधगया ट्रैवल्स एसोसिएशन के चुनाव में संदीप कुमार अध्यक्ष पद के लिए, राजीव रंजन उर्फ रिंकू, सचिव पद के लिए व दीपक कुमार सिन्हा कोषाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए. बोधगया के एक होटल में आयोजित मतदान प्रक्रिया में अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार सुरेश सिंह को 13 वोट व संदीप कुमार को 34 वोट प्राप्त हुए. सचिव पद के उम्मीदवार सहेंद्र सिंह को दो वोट, ब्रजेश कुमार को 21 वोट व राजीव रंजन उर्फ रिंकू को 24 वोट प्राप्त हुए. इसी तरह कोषाध्यक्ष पद के लिए ब्रजेश कुमार को सात वोट, अनिकेत खत्री को 12 वोट व दीपक कुमार सिन्हा को 29 मत मिले. कुल 48 मतदाता थे, जिनमें एक मतदाता दो पदों के लिए नोटा का चयन किया व एक पद कोषाध्यक्ष के लिए मतदान किया. मतदान व वोटों की गिनती के बाद मतदान समिति द्वारा चुनाव परिणाम की घोषणा की गयी. ये दो वर्ष के कार्यकाल के लिए निर्वाचित हुए हैं. अंत में नवनिर्वाचित एसोसिएशन के पदाधिकारियों को प्रमाणपत्र भेंट किया गया व चुनावी मैदान में खड़े सभी उम्मीदवारों को भी बुके व खादा भेंट कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर निर्वाचित पदाधिकारियों ने उनके ऊपर भरोसा जताने के लिए एसोसिएशन के सदस्यों का आभार जताया. उन्होंने बोधगया ट्रैवल्स एसोसिएशन के लिए अपना शत प्रतिशत योगदान देने का भरोसा दिलाया. नवनिर्वाचित अध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा कि यहां संचालित सभी ट्रैवल्स एसोसिएशन का रजिस्ट्रेशन कराने पर जोर दिया जायेगा. भारत पर्यटन के साथ ही बिहार पर्यटन, रेलवे व अन्य संस्थानों के साथ बोधगया ट्रैवल्स एसोसिएशन को जोड़ा जायेगा ताकि पर्यटकों को दी जाने वाली सुविधाएं व नये नियमों की जानकारी से सभी अपडेट होते रहें. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन सेवा का विस्तार किया जायेगा व देश-विदेश के ट्रैवल्स एजेंसियों के साथ बोधगया ट्रैवल्स एसोसिएशन को जोड़ा जायेगा. नवनिर्वाचित सचिव राजीव रंजन उर्फ रिंकू ने कहा कि बोधगया अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल होने के साथ ही बौद्ध धर्मावलंबियों का प्रमुख केंद्र भी है. विभिन्न बौद्ध देशों से तो श्रद्धालु आते ही हैं, पर हमारे देश में ही नार्थ -इस्ट के राज्यों में काफी संख्या में बौद्ध श्रद्धालु रहते हैं. उन्हें बोधगया तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. हमारे एसोसिएशन का प्रयास होगा कि नाॅर्थ-ईस्ट के राज्यों के ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं को बोधगया तक पहुंचने में सहयोग करें. इसके लिए गया तक रेल सेवा का विस्तार करने के साथ ही गया से बोधगया तक रेल सुविधा भी बहाल करने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि बोधगया व आसपास के दर्शनीय स्थलों तक ज्यादा से ज्यादा पर्यटक व श्रद्धालु पहुंचें, इसका प्रयास किया जायेगा. इको टूरिज्म को बढ़ावा देने में एसोसिएशन की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. सचिव ने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ट्रैवल्स एसोसिएशन, गाइड एसोसिएशन, होटल एसोसिएशन व परिवहन से जुड़े लोगों के साथ समन्वय स्थापित कर काम किया जायेगा. कोषाध्यक्ष दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि यहां कार्यरत सभी ट्रैवल्स एजेंसियों को आर्थिक रूप से सबल बनाने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने बताया कि व्यवसाय में बढ़ोतरी करने के लिए देश के अन्य अन्य शहरों में संचालित ट्रैवल्स एजेंसियों के साथ संपर्क स्थापित कर सैलानियों को भ्रमण कराने के कार्य का विस्तार किया जायेगा. इससे यहां संचालित एजेंसियों को ज्यादा से ज्यादा का काम करने का अवसर मिल पायेगा और इससे आमदनी भी बढ़ेगी. उन्होंने बताया कि पैसे की कमी से पिछड़ने वाले ट्रैवल्स एजेंसियों को एसोसिएशन के माध्यम से सहयोग भी किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version