बोधगया में महाबोधि सोसाइटी का वार्षिकोत्सव, शोभायात्रा में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब

Bihar News: बोधगया में महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव सोमवार को भव्य शोभायात्रा के साथ संपन्न हुआ. शोभायात्रा में श्रीलंका बौद्ध मठ से तथागत बुद्ध और उनके शिष्यों के धातु अवशेषों को लेकर श्रद्धालु निकले.

By Anshuman Parashar | February 3, 2025 10:30 PM

Bihar News: बोधगया में महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया के तहत आयोजित तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव सोमवार को भव्य शोभायात्रा के साथ संपन्न हुआ. यह कार्यक्रम श्रीलंका बौद्ध मठ स्थित जयश्री महाविहार में आयोजित किया गया, जिसमें श्रीलंकाई बौद्ध मठ से तथागत बुद्ध और उनके दो प्रमुख शिष्यों, सारिपुत्त और महामोग्लान के धातु अवशेषों के साथ शोभायात्रा निकाली गई.

शोभायात्रा में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

शोभायात्रा बोधगया के प्रमुख मार्गों पर निकाली गई, जिसमें वियतनाम के श्रद्धालुओं ने भी हिस्सा लिया और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई. BTMC की सचिव डॉ. महाश्वेता महारथी, सोसाइटी के सदस्य डब्ल्यू सिंह और श्रीलंका बौद्ध मठ के भिक्षु इंचार्ज ने अस्थि कलश को विभिन्न वाहनों पर सवार बौद्ध भिक्षुओं को सौंपा और शोभायात्रा की शुरुआत की.

आकर्षक नृत्य और झांकियों ने कार्यक्रम में रंग भरा

श्रीलंका के कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में रंग भर दिया. इसके अलावा, विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने बुद्ध और उनके जीवन से संबंधित झांकियां प्रस्तुत की, जिससे कार्यक्रम को और भी रोचक और आकर्षक बनाया गया. शोभायात्रा में वियतनाम के श्रद्धालुओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिससे इस सांस्कृतिक आयोजन में एक अंतरराष्ट्रीय रंग दिखा.

माया सरोवर से वापस श्रीलंका बौद्ध मठ तक यात्रा

शोभायात्रा माया सरोवर होते हुए श्रीलंका बौद्ध मठ वापस पहुंची, जहां तथागत बुद्ध और उनके शिष्यों के धातु अवशेषों को सुरक्षित रखा गया. गाजे-बाजे और ध्वनि के साथ निकाली गई यह शोभायात्रा बोधगया में पूरे दिन आकर्षण का केंद्र बनी रही.

अंतिम दिन का धूमधाम से समापन

कार्यक्रम का समापन श्रद्धालुओं के उत्साह और आयोजन के भव्यता में और भी बढ़ोतरी करने के साथ हुआ, जिससे यह वार्षिकोत्सव बोधगया के धार्मिक और सांस्कृतिक जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन गया.

Next Article

Exit mobile version