बोधगया. बोधगया के निवासी 26 वर्षीय मोहम्मद सोहैल की वियतनाम में मौत हो गयी है. बुधवार की सुबह इसकी सूचना बोधगया पहुंची व उसके बाद सोहैल के ननिहाल में कोहराम मच गया. वह बचपन से ही बोधगया स्थित सिढ़िया घाट में अपने ननिहाल में ही बड़ा हुआ था. वह बकरीद में बोधगया में ही था व 23 जून के बाद ही वियतनाम पहुंचा था. सौहैल की मौत के संबंध में जानकारी मिल रही है कि वह वियतनाम के थाई गुयेन सिटी के उत्तरी क्षेत्र में स्थित दो मंजिला मकान में अपनी वियतनामी पत्नी के साथ दूसरी मंजिल पर सोया हुआ था. तान लोंग वार्ड स्थित ड्रोंग टू मिन्ह स्ट्रीट स्थित मकान सह कार्यालय के निचले तल्ले में बोधि ट्रेडिंग डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड का कार्यालय भी संचालित होता है, जिसमें ब्रेसलेट व इनसेंस की ऑनलाइन बिक्री की जाती है. इस मकान में बुधवार की सुबह चार बजे अचानक आग लग गयी और ऊपरी तल्ले पर सोये सोहैल व उसकी वियतनामी पत्नी आग में झुलस गये. उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी. हालांकि, इस मकान में कुल छह लोग मौजूद थे जिनमें सोहैल का एक बच्चा, एक अन्य बच्चा व दो सहायक थे. आग लगने के बाद ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद चार लोग तो बच निकले, पर सोहैल व उनकी पत्नी पूरी तरह से आग में घिर गये. बाद में बचाव दल द्वारा दोनों को थाई गुयेन सेंट्रल हॉस्पिटल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. गौरतलब है कि मोहम्मद सोहैल वियतनामी गाइड के रूप में काम करता था व पिछले कुछ वर्षों से वह वियतनाम सहित इंडोनेशिया व अन्य देशों से बौद्ध श्रद्धालुओं को बोधगया व अन्य जगहों पर भ्रमण के लिए लेकर आता-जाता था. इसी दौरान उसकी दोस्ती वियतनाम की युवती से हुई और दोनों ने शादी भी कर ली थी. वियतनाम स्थित घर सोहैल की पत्नी का ही था. घटना की जानकारी मिलने के बाद सोहैल के ननिहाल वाले उसके शव को बोधगया मंगाने के प्रयास में जुटे हैं. इसके लिए उन्होंने पूर्व मंत्री सह बोधगया के विधायक कुमार सर्वजीत से भी मुलाकात की है. उधर, वियतनामी पुलिस अब आग लगने के कारणों की पड़ताल में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है