गया. सोमवार की दोपहर से लापता हुई 14 वर्षीया छात्रा लक्ष्मी दूबे का शव बुधवार को पुलिस ने चंदौती थाना क्षेत्र के कोसमा पहाड़ी के पास स्थित एक छोटे तालाब से बरामद किया. पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया. बुधवार को डेल्हा थानाध्यक्ष देवराज इंद्र ने बताया कि छात्रा के लापता होने से संबंधित आवेदन परिजनों ने डेल्हा थाने में दिया था. उस आधार पर छानबीन शुरू की गयी, तो उसका बैग व चप्पल कोसमा पहाड़ी के पास मिले थे. अब उस छात्रा का शव मिल गया है. शव को देखने से प्रतीत होता है कि उसे शरीर पर किसी प्रकार का चोट या किसी अन्य प्रकार के निशान नहीं हैं. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सारा मामला स्पष्ट हो पायेगा कि छात्रा की मौत किस कारण से हुई है. उन्होंने बताया कि इस मामले में सारी कार्रवाई चंदौती थाने की पुलिस के द्वारा की गयी है. वहीं डीएसपी खुर्शीद आलम ने बताया कि छात्रा अपने चाचा आशीष कुमार के साथ रहकर डेल्हा के छोटकी डेल्हा इलाके में पढ़ाई करती थी. सोमवार की दाेपहर वह अपने घर से बैग लेकर कोचिंग करने निकली थी. लेकिन, देर शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने थाने में शिकायत की. डीएसपी ने बताया कि परिजनों से बयान लिया जा रहा है, ताकि केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा सके, साथ ही सारी सच्चाई सामने आये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है