शेरघाटी में क्लिनिक पर बमबारी व गोलीबारी
गया न्यूज : शेरघाटी में एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
गया न्यूज : शेरघाटी में एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
शेरघाटी़
शहर के गोला बाजार रोड स्थित मुख्य मार्ग पर स्वास्थ्य विभाग के पूर्व निदेशक डॉ तपेश्वर प्रसाद के क्लीनिक पर बाइक सवार कुख्यात अपराधियों ने सरेआम बमबारी व गोलीबारी की. यह घटना सोमवार की देर शाम करीब 7:45 बजे के आसपास की बतायी जा रही है. इस घटना के बाद चिकित्सा की दीवार पर काला धब्बा लग गया है. आसपास के लोगों ने बताया कि एक बाइक पर सवार होकर तीन अपराधियों में से एक युवक ने घर पर बम फेंका. इससे चारों और धुआं फैल गया. वहीं, दो अपराधियों ने फायरिंग की. इसके बाद बाइक पर सवार होकर तीनों अपराधी नयी बाजार की ओर भाग गये. इस घटना के बाद डॉक्टर तपेश्वर प्रसाद ने बताया कि परिवार में मकान व संपत्ति को लेकर आपसी विवाद चल रहा है. उन्हें अंदेशा है कि इसी बात को लेकर घटना को अंजाम दिया गया होगा. उन्होंने कहा कि घटना के वक्त में मौके पर मौजूद नहीं था. क्लीनिक बंद हो चुका था. टेलीफोन के माध्यम से सूचना मिलने के बाद पहुंचा हूं. इधर, उनके पुत्र डॉ शशि रंजन ने बताया कि वह अपने आवास पर चाय पी रहे थेए तभी जोरदार आवाज हुई. इसके बाद फायरिंग हुई. हम लोगों को लगा कि बिजली का फाॅल्ट हुआ है. बाहर निकाल कर देखने लगे, तो चारों ओर धुआं फैला था. लोगों ने कहा कि बमबारी और फायरिंग हुई है. इसके बाद घटना की सूचना शेरघाटी थाने की पुलिस को दी. उन्होंने कहा कि घरेलू विवाद उनके पिता डॉ तपेश्वर प्रसाद से उनका विवाद चल रहा है. घर के विवाद में हो सकता है, कोई तीसरा लाभ उठा रहा हो. पुलिस की जांच में सब स्पष्ट हो जायेगा.डॉ तपेश्वर प्रसाद व बेटे डॉ शशिरंजन के बीच चल रहा विवाद
इधर, डॉ शशिरंजन की पत्नी दीप शिखा ने कहा कि उनके पति डॉ शशि रंजन और ससुर डॉ तपेश्वर प्रसाद के बीच विवाद चल रहा है. इसमें तीसरे व्यक्ति की इंट्री हो गयी है. उन्हें अंदेशा है कि तीसरे व्यक्ति के इशारे पर उक्त घटना हुई है. उल्लेखनीय हो कि शहर के वरीय चिकित्सक डॉ तपेश्वर प्रसाद व उनके पुत्र डॉ शशिरंजन के बीच काफी दिनों से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है. दोनों ओर से मुकदमा भी दर्ज किया गया था. विवाद का मामला न्यायालय में चल रहा है. बता दें कि डॉ तपेश्वर के खिलाफ महिनों पूर्व उनकी पुत्रवधू ने उनके खिलाफ मारपीट, छिनतई एवं बदतमीजी आदि के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था. वहीं, हाल ही में डॉ तपेश्वर ने अपने बेटे के खिलाफ धमकी देने के आरोप में पुलिस में आवेदन दिया है.घटनास्थल पर पहुंचे शेरघाटी एएसपी व थानाध्यक्ष
वहीं, सूचना के आधे घंटे बाद शेरघाटी थाने की पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद लोगों ने कहा कि टाउन में पुलिस को पहुंचने में इतना समय लगता है, तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि ग्रामीण इलाके में घटना होने पर पुलिस कैसे समय से पहुंचेगी. इधर, सूचना के बाद मौके पर पहुंची शेरघाटी थानाध्यक्ष अजीत कुमार एवं उनकी टीम ने घटनास्थल से एक मैगजीन, एक खोखा एवं मैगजीन में एक कारतूस को बरामद किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस घटना को लेकर सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. पुलिस घटना को लेकर आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. इधर, घटना की जानकारी के बाद एएसपी शैलेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. इस मामले को लेकर बारीकी से जांच का निर्देश थानेदार को दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है