10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीपीएससी परीक्षा : गया में समय से प्रश्नपत्र नहीं मिलने पर छात्रों का हंगामा, किया बायकॉट

गया कॉलेज गया परीक्षा सेंटर के कॉमर्स ब्लॉक में परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थी भड़क गये. करीब 50 की संख्या में परीक्षार्थी समय से प्रश्न पत्र नहीं मिलने व अन्य अनियमितता का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे.

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा शनिवार को आयोजित असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर भर्ती परीक्षा में निर्धारित समय से प्रश्नपत्र नहीं मिलने पर अभ्यर्थी भड़क गये. गया कॉलेज गया सेंटर पर इसके विरोध में परीक्षार्थियों ने हंगामा कर दिया. वहीं, अभ्यर्थियों द्वारा हंगामे की सूचना पर एडीएम, सेंटर सुपरिटेंडेंट व अन्य अफसर पहुंचे व अभ्यर्थियों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, अभ्यर्थियों ने अफसरों की एक नहीं सुनी व परीक्षा में अनियमितता का आरोप लगाते हुए परीक्षा को रद्द करने की मांग करने लगे. हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों को पुलिस बल की मदद से सेंटर से बाहर कर दिया गया.

प्रश्नपत्र 11:30 बजे मिला

बक्सर से पहुंचे एक अभ्यर्थी ने बताया कि बीपीएससी द्वारा ली जाने वाली परीक्षा शर्तों के अनुसार 11 बजे हम लोगों को इंट्री दी गयी. दोपहर 12:15 बजे तक परीक्षा कक्ष में वीक्षक सहित कोई नहीं पहुंचा. सेंटर सुपरिटेंडेंट से पूछने पर बताया कि प्रश्नपत्र 11:30 बजे मिला ही है. इस पर अभ्यर्थियों ने अतिरिक्त समय देने की लिखित मांग की. लेकिन, सेंटर सुपरिटेंडेंट ने ऐसा करने से मना कर दिया. आरोप लगाया कि 12 बजे सेंटर में एक गाड़ी आयी जिस पर कुछ परीक्षार्थी थे, उनकी परीक्षा ली गयी. वहीं, बक्सर से पहुंचे अभ्यर्थी चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि 12 बजे तक कुछ अभ्यर्थियों को मोबाइल के साथ परीक्षा सेंटर में इंट्री दी गयी है. परीक्षा कक्ष में 12:15 बजे तक कोई नहीं था. लगा ही नहीं कि परीक्षा हो रही है.

कॉमर्स ब्लॉक के परीक्षार्थियों ने किया हंगामा

गया कॉलेज गया परीक्षा सेंटर के कॉमर्स ब्लॉक में परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थी भड़क गये. करीब 50 की संख्या में परीक्षार्थी समय से प्रश्न पत्र नहीं मिलने व अन्य अनियमितता का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे. साथ ही परीक्षा रद्द करने की मांग की. शहर में गया कॉलेज गया, अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज, जगजीवन कॉलेज, टी मॉडल इंटर विद्यालय व प्लस टू हरिदास सेमिनरी केंद्र पर परीक्षा हुई.

Also Read: तेजस्वी यादव ने नगर विकास भवन के चिह्नित स्थल का किया निरीक्षण, एक छत के नीचे होंगे सभी कार्यालय
प्रश्नपत्र व ओएमआर शीट को 11:30 बजे रिसीव किया गया

जिला प्रशासन से प्रश्नपत्र व ओएमआर शीट को सुबह 11:30 बजे में रिसीव किया गया. परीक्षार्थियों से ओएमआर शीट 11:50 बजे में उपलब्ध कराने व पश्नपत्र लेट उपलब्ध कराने पर अतिरिक्त समय देने को कहा गया. इस पर करीब 30 परीक्षार्थियों को छोड़ बाकी सभी मान गये. हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों को समझाने के बाद भी नहीं मानने पर उन्हें सेंटर से बाहर कर दिया गया. बाकी परीक्षार्थियों की परीक्षा शांतिपूर्ण ली गयी. सुबह 11 बजे सेंटर का गेट बंद कर दिया गया था. इसके बाद वीक्षक को ही इंट्री दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें