दो से तीन दिनों के अंदर खराब पड़े चापाकल किये जायेंगे दुरुस्त
जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार बुधवार को आमस प्रखंड कार्यालय में जलसंकट व हीट वेव को लेकर बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ डॉ अवतुल्य कुमार आर्य ने की.
आमस. जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार बुधवार को आमस प्रखंड कार्यालय में जलसंकट व हीट वेव को लेकर बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ डॉ अवतुल्य कुमार आर्य ने की. बैठक में मुखिया, पंचायत समिति, सरपंच, पीएचइडी के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, पीआरडी के तकनीकी सहायक, विकास मित्र, पंचायत सचिव आदि शामिल हुए. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पंचायत में संभावित जल संकट को लेकर समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों से उनके क्षेत्र में आ रही समस्याओं विशेष कर चापाकल की खराबी, नल जल योजना की खराबी और पेयजल संकट के संबंध में जानकारी प्राप्त की. सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा अपनी-अपनी पंचायत के वैसे क्षेत्र की जानकारी उपलब्ध करायी गयी, जहां सरकारी चापाकल खराब है या नल-जल से पानी ग्रामीण जनता को उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. पीएचइडी के कर्मी और कनीय अभियंता के द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि दो से तीन दिनों के अंदर खराब पड़े चापाकलों को दुरुस्त कर दिया जायेगा. आमस पंचायत के मुखिया के द्वारा गंगटी तालाब के पास एक नया चापाकल दिये जाने का अनुरोध पीएचइडी के सहायक अभियंता से की गयी. आमस पंचायत के वार्ड नंबर सात के दलित बस्ती में भी एक नया चापाकल की आवश्यकता बतायी गयी. जनप्रतिनिधियों ने यह प्रश्न उठाया कि सार्वजनिक चापाकल में कुछ लोगों के द्वारा मोटर डाल दिया जा रहा है और उसे निजी लाभ के लिए रखा जा रहा है. करमडीह पंचायत के मुखिया के द्वारा चंडीस्थान बाजार में मौजूद सभी चापाकल को दुरुस्त किये जाने का अनुरोध किया गया है. ज्ञातव्य है कि दो वर्ष पूर्व चंडीस्थान बाजार में टैंकर के सहारे पेयजल की आपूर्ति की गयी थी. उपस्थित सभी विकास मित्रों को निर्देश दिया गया कि वे अपनी-अपनी पंचायत के महादलित टोला में चापाकल की जांच कर लें, अगर कोई चापाकल खराब हो तो उसकी सूचना दो दिन के अंदर प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध करा दें. उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि वह अपनी-अपनी पंचायत में अधिक से अधिक संख्या में प्याऊ की व्यवस्था अपने स्तर से करें. सभी तकनीकी सहायक को निर्देश दिया गया कि वह अपने-अपने पंचायत में संचालित नल जल योजना की लगातार जांच करते रहें.बैठक में मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र पासवान, डब्लू पासवान, प्रतिनिधि दीपू सिंह, सरपंच कौलेश्वर राम, पंसस रामदयाल चौधरी, और अशोक सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है