Loading election data...

Bihar News: जिस दिन तय होनी थी शादी, उसी दिन हो गई BSF जवान की मौत

Bihar News: होनी का खेल देखिये, जिस दिन गया जिला के रहने वाले एक बीएसएफ जवान की शादी तय होनी थी, उसी दिन पश्चिम बंगाल में हावड़ा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी.

By Anand Shekhar | November 10, 2024 10:29 PM

Bihar News: गया जिले के एक बीएसएफ जवान की जिस दिन शादी तय होनी थी उसी दिन पश्चिम बंगाल के हावड़ा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. जब इसकी सूचना बीएसएफ के वरीय अधिकारियों को मिली तो वे तुरंत सक्रिय हो गए और सभी कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद रविवार को पूरे सम्मान के साथ विशेष वाहन से शव को मृतक के घर लेकर पहुंचे. मृतक की पहचान जिले के बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के चाकंद बाजार निवासी नरेश प्रसाद साव के छोटे पुत्र 25 वर्षीय कुंदन कुमार के रूप में हुई है.

जहानाबाद की लड़की से चल रही थी शादी की चर्चा

अपने दो भाई और छह बहनों में सबसे दुलारे एवं तेज-तर्रार कुंदन कुमार की बहाली करीब तीन वर्ष पहले बीएसएफ जवान के रूप में हुई थी. उनकी पोस्टिंग पश्चिम बंगाल के मालदा इलाके में स्थित बीएसएफ के बटालियन में थी. छठ के दौरान कुंदन छुट्टी लेकर घर पर आये थे और मित्रों के साथ चाकंद बाजार में व्रतियों के बीच फल सहित अन्य सामान का वितरण किया था. इसी बीच कुंदन की शादी की भी चर्चा जहानाबाद जिले के काको में रहने वाले एक परिवार से आने वाली युवती से चल रही थी. इस शादी को लेकर कुंदन की सभी छह बहनें व बहनोई भी काफी उत्साहित थे.

ट्रेन बदलने के दौरान हुआ हादसा

शनिवार को शादी को लेकर तिथि तय करने व घर की महिला सदस्यों के द्वारा युवती को देखने का कार्यक्रम प्रस्तावित था. लेकिन, होनी को कुछ और ही मंजूर था. छठ पर्व में छुट्टी मानने के बाद शुक्रवार की रात करीब 10 बजे हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस से पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुए. लेकिन, हावड़ा से पीछे एक स्टेशन पर ट्रेन बदलने के दौरान उनका पैर फिसल गया और चलती ट्रेन की चपेट में आ गये. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. लेकिन, त्वरित इलाज नहीं मिल पाने के कारण मौत हो गयी.

इसे भी पढ़ें: सेंटअप परीक्षा का प्रश्नपत्र नहीं ले जाने वाले 20 प्रधानाध्यापक नपेंगे

पिता के कंधे पर जवान बेटे का शव देख रो पड़े मुहल्लेवासी

चाकंद बाजार में शव पहुंचते ही वहां का माहौल गमगीन हो गया. वहीं, उनके घर में परिजनों के बीच चीखने-चिल्लाने से इलाका गूंज उठा. एक पिता के कंधे पर जवान बेटे का शव ले जाना, कितना दुखदायी होता है, यह तो हर कोई समझ रहा था. लेकिन, कुंदन के पिता नरेश प्रसाद साव के आगे पूरी दुनिया अंधेरी ही दिख रही थी.

चाकंद बाजार में मौजूद नरेश प्रसाद साव के दामाद गुरुआ बाजार के रहनेवाले नीरज कुमार ने बताया कि बड़ा ही दर्दनाक घटना हो गयी है. सभी लोग कुंदन की शादी को लेकर चर्चा कर रहे थे कि अब ऐसी घटना हो गयी. विशेष वाहन से कुंदन के शव को चाकंद बाजार से विष्णुपद श्मशान घाट लाया गया. वहां बीएसएफ जवानों ने सलामी दी और गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया.

इसे भी पढ़ें: नाबालिग से छेड़खानी मामले में टेलर मास्टर गया जेल

Next Article

Exit mobile version