Gaya News : ढूंगेश्वरी से महाबोधि मंदिर तक गूंजता रहा बुद्धम शरणम गच्छामि…

Gaya News : तथागत बुद्ध की तपोस्थली ढूंगेश्वरी पहाड़ी से ज्ञानस्थली महाबोधि मंदिर तक ज्ञानयात्रा निकाली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2025 11:29 PM
an image

बोधगया. तथागत बुद्ध की तपोस्थली ढूंगेश्वरी पहाड़ी से ज्ञानस्थली महाबोधि मंदिर तक ज्ञानयात्रा निकाली गयी. बोधगया में आयोजित बौद्ध महोत्सव का इस ज्ञानयात्रा के साथ आगाज हो गया व शुक्रवार की शाम को कालचक्र मैदान में तीन दिवसीय बौद्ध महोत्सव का उद्घाटन किया जायेगा. इससे पहले गुरुवार की सुबह ढूंगेश्वरी से महाबोधि मंदिर तक ज्ञानयात्रा का आयोजन कर यह प्रेरणा ली गयी कि राजकुमार सिद्धार्थ से बुद्ध बनने तक का सफर तय करने में तथागत बुद्ध ने इसी रास्ते का प्रयोग किया था व ढूंगेश्वरी से बोधगया पहुंच कर बुद्धत्व की प्राप्ति की थी. इस ज्ञानयात्रा में शामिल होकर हमें बुद्ध के बताये रास्ते पर भी चलनी चाहिए. ज्ञानयात्रा में विभिन्न देशों के बौद्ध मठों में प्रवास करने वाले बौद्ध भिक्षुओं, भिक्षुणियों के साथ श्रद्धालु शामिल हुए. इसमें शामिल यात्री अपने हाथों में पंचशील पताखा लेकर बुद्धम शरणम गच्छामि… का उच्चारण पूरे रास्ते करते रहे. ढूंगेश्वरी से शुरू ज्ञानयात्रा पहाड़ी की तलहट्टी होते हुए सुजाता गढ़ पहुंचा व यहां तथागत बुद्ध को मध्यम मार्ग अपनाने की सीख देने वाली सुजाता को याद किया गया. यहां सभी को प्रसाद के रूप में पायस यानी खीर का वितरण किया गया. इसके बाद बीटीएमसी की सचिव डॉ महाश्वेता महारथी के साथ बौद्ध भिक्षुओं ने महाबोधि मंदिर पहुंच कर ज्ञानयात्रा का समापन किया. ज्ञानयात्रा को ढूंगेश्वरी में एडीएम रवि शंकर सहाय, बीटीएमसी की सचिव, सदस्य डॉ अरविंद सिंह, किरण लामा, बीडीओ कुमुद रंजन व भिक्षु चालिंदा ने झंडी दिखा कर ज्ञानयात्रा को रवाना किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version