Gaya News: बोधगया के कालचक्र मैदान में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय इंटरनेशनल बौद्ध महोत्सव की तैयारी को लेकर डीएम डॉ त्यागराजन ने बुधवार को कालचक्र मैदान का निरीक्षण किया. बौद्ध महोत्सव का आयोजन 31 जनवरी से दो फरवरी तक होगा. निरीक्षण के दौरान डीएम ने बताया कि यहां पहली मर्तबा फिल्म फेस्टिवल के साथ साथ आर्ट फेस्टिवल भी आयोजित होगा और कैनवास पेंटिंग की प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी. दोनों कार्यक्रम गया जिले में पहली बार आयोजित किये जायेंगे, जिसके कारण बौद्ध महोत्सव मेला का रूप और आकर्षण का केंद्र बना रहेगा. साथ ही साथ ग्रामश्री मेला में लगभग 70 स्टॉल लगाये जायेंगे. विभागीय स्टॉल रहेंगे, महिला महोत्सव का भी आयोजन होगा. बिहार के प्रसिद्ध व्यंजन के फूड स्टॉल लगाये जायेंगे.
बॉलीवुड कलाकार में देंगे प्रस्तुति
डीएम डॉ त्यागराजन ने बताया कि ख्याति प्राप्त नामी बॉलीवुड कलाकारों की भी बुलाया जा रहा है. महोत्सव में अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय व बिहार के ख्याति प्राप्त कलाकारों को बुलाया जायेगा, जिसका उद्देश्य महाबोधि संस्कृति को उजागर करना है. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर हाल में 25 जनवरी तक टेंट, पंडाल, स्टेज, स्टॉल, विभागीय प्रदर्शनी सहित ग्रामश्री मेला एवं पंचायत दर्शन के स्टॉल सहित सभी तैयारियां पूर्ण कर लें. पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि पेयजल एवं टॉयलेट का प्रॉपर व्यवस्था हर हाल में करवा लें. उन्होंने सदर एसडीओ को निर्देश दिया कि अच्छे तरीके से ट्रैफिक प्लान तैयार करते हुए उसे इंप्लीमेंट करायें.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी को दिया निर्देश
डीएम डॉ त्यागराजन ने फायर सेफ्टी की पूरी व्यवस्था कार्यक्रम स्थल पर रखने का निर्देश दिया और स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कालचक्र मैदान में एंबुलेंस सहित मेडिकल फैसिलिटी पूरी तत्परता से उपलब्ध रखना सुनिश्चित रखा जाये. निरीक्षण के डीडीसी, बीटीएमसी की सचिव, सदस्य, महाबोधि मंदिर के केअर टेकर भिक्षु डॉ दीनानंद, एडीएम, सदर एसडीओ, बोधगया नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे. इससे पहले डीएम ने बीटीएमसी कार्यालय में प्रेसवार्ता कर बौद्ध महोत्सव के आयोजन से संबंधित जानकारी उपलब्ध करायी.
निकाली जायेगी ज्ञान यात्रा
बौद्ध महोत्सव के एक दिन पहले 30 जनवरी को जिस रास्ते से गौतम बुद्ध चल कर बोधगया पहुंचे थे, उसी रास्ते से उनके ही पदचिह्न पर चलकर ज्ञान यात्रा निकाली जायेगी. बोधगया से लगभग 12 किलोमीटर उत्तर-पूर्व रमणीक स्थल ढूंगेश्वरी पहाड़ी से बौद्ध भिक्षुओं, बौद्ध श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों के साथ ज्ञान यात्रा का आयोजन किया जाता है. इसमें बौद्ध भिक्षु, बौद्ध श्रद्धालु और स्थानीय लोग भगवान बुद्ध के पदचिह्नों पर चलते हैं व भगवान बुद्ध के शांति, अहिंसा, मैत्री, करुणा का संदेश दुनिया को देने का प्रयास करते हैं.
इसे भी पढ़ें: Bihar Train: पटना व किऊल जाने वाले यात्रियों के लिए छह ट्रेनों का परिचालन शुरू, दूसरे मार्ग से चलेंगी ये तीन ट्रेनें