कालचक्र मैदान में 31 जनवरी से शुरू होगा बौद्ध महोत्सव

गया न्यूज : देशी-विदेशी कलाकारों का लगेगा जमघट, तैयारी में जुटा जिला प्रशासन

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 8:32 PM

गया न्यूज : देशी-विदेशी कलाकारों का लगेगा जमघट, तैयारी में जुटा जिला प्रशासन

बोधगया़

बोधगया के कालचक्र मैदान में 31 जनवरी से तीन दिवसीय बौद्ध महोत्सव का शुभारंभ होगा. तीन दिनों तक आयोजित महोत्सव में देशी-विदेशी कलाकारों का जमघट लगेगा व हजारों दर्शक इसका लुत्फ उठायेंगे. बौद्ध महोत्सव की तैयारी में जिला प्रशासन जुट चुका है व राज्य सरकार से इसकी स्वीकृति भी प्राप्त हो चुकी है. बौद्ध महोत्सव में बॉलीवुड के पार्श्व गायकों के साथ ही दक्षिण-पूर्व एशिया के छह देशों के कलाकारों की भी प्रस्तुति होगी. इनमें श्रीलंका, वियतनाम, जापान, थाइलैंड, भूटान व म्यांमार के कलाकारों के शामिल होने की उम्मीद है. बौद्ध महोत्सव में दौरान ग्रामश्री मेला भी लगाया जायेगा, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के दुकानदार अपने-अपने राज्य के उत्पादों के साथ मौजूद होंगे. महोत्सव के दौरान फूड स्टॉल के साथ ही महिला उत्सव का भी आयोजन किया जायेगा. इसमें मुख्य रूप से आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़ी महिलाओं व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की बच्चियों की ओर से अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया जायेगा. दो फरवरी को बौद्ध महोत्सव का समापन होगा व इस बीच बोधगया मैनेजमेंट कमेटी की ओर से सेमिनार का भी आयोजन किया जायेगा. हालांकि, फिलहाल बॉलीवुड के कलाकारों के नाम तय नहीं हो पाये हैं. इसकी तैयारी की जा रही है, पर विदेशी कलाकारों को आमंत्रित किया जा चुका है.

क्या कहते हैं डीएम

इस संबंध में डीएम डॉ त्यागराजन ने बताया कि बौद्ध महोत्सव की तैयारी शुरू कर दी गयी है़ 31 से दो फरवरी तक इसका आयोजन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस वर्ष एक प्रयोग के तौर पर विदेशी पार्टनर के रूप में दक्षिण-पूर्व एशिया के एक देश का स्टॉल लगाया जायेगा, जहां उनकी संस्कृति, खानपान के साथ पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी उपलब्ध होगी. संभवत: थाइलैंड के स्टॉल हो सकता है़ इसके लिए विमर्श जारी है. साथ ही जिला प्रशासन की ओर से राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से संबंधित स्टॉल भी लगाये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version