Gaya News : बौद्ध ग्रंथ कूंजूर के साथ महाबोधि मंदिर की परिक्रमा की
Gaya News : काग्यू मोनलम चेन्मो में शामिल वरीय बौद्ध लामाओं ने रविवार को पवित्र बौद्ध ग्रंथ कूंजूर के साथ महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की.
बोधगया. बोधगया स्थित तेरगर मोनास्टरी के पवेलियन में आयोजित काग्यू मोनलम चेन्मो में शामिल वरीय बौद्ध लामाओं ने रविवार को पवित्र बौद्ध ग्रंथ कूंजूर के साथ महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की व मंदिर व बोधिवृक्ष की परिक्रमा की. 39वां कग्यू मोनलम चेन्मो का उद्घाटन 17वे ग्यालवा करमापा उज्ञेन त्रिनले दोरजे ने ऑनलाइन होकर अमेरिका से की थी. इसके बाद यहां मौजूद लगभग चार हजार से ज्यादा लामा व नन द्वारा विश्व शांति के निमित्त पूजा-अर्चना की जा रही है. इस दौरान विभिन्न बौद्ध ग्रंथों का भी पाठ किया जा रहा है. पूजा में शामिल होने के लिए फिलहाल करमापा के अनुयायी जो कि ज्यादातर पश्चिमी देशों से ताल्लुक रखते हैं, भी शामिल हो रहे हैं. बौद्ध लामाओं ने मंदिर के गर्भगृह में पूजा-अर्चना की व उसके बाद बोधिवृक्ष को नमन किया. वरीय बौद्ध लामाओं के दर्शन के लिए महाबोधि मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालु हाथों में खादा व कमल के फूल लेकर पवित्र ग्रंथ कूंजूर को नमन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है