गया के विकास को नयी ऊंचाई देने वाला बजट, कॉरिडोर से चमकेगी किस्मत: डॉ सुमन

मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले आम बजट का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि यह बिहार और विशेष कर गया क्षेत्र के विकास को नयी ऊंचाई देनेवाला है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 6:41 PM

गया. मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले आम बजट का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि यह बिहार और विशेष कर गया क्षेत्र के विकास को नयी ऊंचाई देनेवाला है. काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर की तरह महाबोधि मंदिर व विष्णुपद पद मंदिर के विकास की घोषणा से पूरे गया क्षेत्र में उत्साह है. इससे पर्यटन, स्थानीय कला और छोटे-मंझोले उद्योग में रोजगार के अवसर पैदा होंगे. गया में औद्योगिक गलियारा विकसित करने की भी घोषणा की गयी है. डॉ सुमन ने कहा कि बिहार में जो तीन एक्सप्रेस-वे बनाने की घोषणा हुई है. उनमें से एक बोधगया -वैशाली एक्सप्रेस वे से गया की जनता विशेष रूप से लाभान्वित होगी. उन्होंने कहा कि बोधगया और विष्णुपद मंदिर के लिए कॉरिडोर बनाने की मांग को लेकर गया के सांसद सह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सभी संबंधित विभागों के मंत्रियों से कई बार भेंट की थी. उनके प्रयास का प्रतिफल है बजट में मंदिर काॅरिडोर योजना के लिए प्रावधान किया जाना. उन्होंने कहा कि बिहार में 26000 करोड़ की लागत से जो तीन एक्सप्रेस-वे बनाने की घोषणा हुई है, उनमें से एक बोधगया -वैशाली एक्सप्रेस -वे से गया की जनता विशेष रूप से लाभान्वित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version