11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चापाकल से पानी भरने के विवाद में चलायी गोली, हुआ गिरफ्तार

इसी पर सीमा उसे गाली-गलौज करने लगी

गया. रामपुर थाना क्षेत्र के गेवालबिगहा- पुलिस लाइन डोमटोली मुहल्ले में चापाकल से पानी भरने के दौरान हुए विवाद में गोलीबारी का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि, इस घटना में रामपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया और पीड़ित परिजनों की निशानदेही पर छापेमारी कर पुलिस लाइन डोमटोली मुहल्ले के रहनेवाले अमित कुमार बसखोर को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी सोमवार को एसएसपी आशीष भारती ने दी. इस घटना को लेकर पीड़ित गेवालबिगहा-पुलिस लाइन डोमटोली मुहल्ले के रहनेवाले बिरजू राम की बेटी सरस्वती कुमारी के बयान पर 27 आर्म्स एक्ट व धारा 307 सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. पीड़ित सरस्वती ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह चापाकल पर पानी भरने गयी. इसी दौरान उसी चापाकल के पास स्नान कर रही सीमा देवी ने सरस्वती कुमारी के पानी में स्नान का पानी गिरा दिया. इस पर सरस्वती ने उससे कहा कि यह पीने के लिए पानी भरा था. इसमें गंदा पानी क्यों गिरा दिये. इसी पर सीमा उसे गाली-गलौज करने लगी. इस घटना की जानकारी सरस्वती की मां को लगी, तो वह सीमा से पूछा कि उनकी बेटी छोटी है, गाली-गलौज क्यों किया. इसी बात पर अमित बसखोर, दीपक बसखोर व राकेश राम ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए ईंट-पत्थर से जानलेवा हमला कर दिया. इससे उनका सिर फूट गया. उन्हें बचाने उनका भाई दिलीप व पिता आये, तो लोहे के रड से हमला कर दिया और उनके पिता पर देसी कट्टा से फायरिंग कर दिया और गोली उनके पिता के कनपट्टी से होकर गुजरी. गोली की आवाज सुन मुहल्लेवाले और पुलिस टीम वहां पहुंची और घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया. इधर, एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवक का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. साथ ही उस हथियार की बरामदगी करने का प्रयास किया जा रहा है, जिस हथियार से गोली चलायी गयी है. इस मामले में अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें