14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक सवार को कुचल कर भाग रहे ट्रक ड्राइवर को बस ने कुचला, दोनों की मौके पर मौत

राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर बारुण थाना क्षेत्र के सिरिस गांव के समीप एक दर्दनाक घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. एक की मौत ट्रक से कुचलने के बाद, तो दूसरे की मौत बस से कुचलने के बाद हुई. ट्रक चालक की पहचान संजय रावत के रूप में हुई है, जो गया जिले के टेकारी का रहने वाला था. ट्रक से कुचल कर घायल हुए पंकज पासवान का इलाज अस्पताल में चल रहा है

राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर बारुण थाना क्षेत्र के सिरिस गांव के समीप एक दर्दनाक घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. एक की मौत ट्रक से कुचलने के बाद, तो दूसरे की मौत बस से कुचलने के बाद हुई. ट्रक चालक की पहचान संजय रावत के रूप में हुई है, जो गया जिले के टेकारी का रहने वाला था. ट्रक से कुचल कर घायल हुए पंकज पासवान का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

इधर, घटना की सूचना मिलते ही बारुण थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया. शाम के वक्त नगर थाना पुलिस के सहयोग से दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया. मामला यह है कि सिरिस गांव के पास बाइक सवार दाउदनगर थाना क्षेत्र के अरई गांव निवासी गोविंद प्रसाद गुप्ता और पंकज पासवान को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया.

इस घटना में गोविंद प्रसाद गुप्ता की मौत हो गयी,जबकि पंकज गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद पकड़े जाने के भय से ट्रक से उतर कर सड़क के दूसरे लेन में भाग रहे चालक को एक बस ने कुचल दिया, जिससे उसकी भी मौत हो गयी.

इधर, घटना की सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजन बिलख पड़े. काफी देर तक सदर अस्पताल में चीत्कार का दौर चलता रहा. गोविंद के परिजनों ने बताया कि वह अपने सहयोगी के साथ औरंगाबाद से घर लौट रहा था, तभी दुर्घटना का शिकार हो गया.

Posted by: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें