जयपुर से प्रवासी मजदूरों को लेकर लौट रही बस दुर्घटनाग्रस्त
बोधगया लॉकडाउन के कारण फंसे बिहार के प्रवासी मजदूरों को लेकर जयपुर से बोधगया आ रही एक बस गया - डोभी रोड में मटिहानी के पास पलट गई. इस बस में करीब 36 प्रवासी मजदूर सवार थे, जिन्हें गया जिले के नीमचक बथानी जाना था.
बोधगया : बोधगया लॉकडाउन के कारण फंसे बिहार के प्रवासी मजदूरों को लेकर जयपुर से बोधगया आ रही एक बस गया – डोभी रोड में मटिहानी के पास पलट गई. इस बस में करीब 36 प्रवासी मजदूर सवार थे, जिन्हें गया जिले के नीमचक बथानी जाना था. मटिहानी के पास एक ईरिक्शा को बचाने के चक्कर में बस का नियंत्रण खो गया और सड़क के नीचे लुढ़क गया .
सूचना मिलते ही मगध यूनिवर्सिटी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को बस से बाहर निकालते हुए बस को भी सड़क पर खींच लाया . इस घटना में किसी भी मजदूर को ज्यादा चोट नहीं आई है. हल्की चोट रिक्शा ड्राइवर को पहुंची है. थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सभी को दूसरी गाड़ी में बैठा कर मगध यूनिवर्सिटी स्थित ट्रांजिट सेंटर तक लाया गया और यहां से नीमचक बथानी प्रखंड में बने कोरेंटिन सेंटर तक पहुंचा दिया गया . बस में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए.