गया. मानपुर के लखनपुर में नवनिर्मित बस स्टैंड के हर हिस्से को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है. यह खुलासा निगम के हैंडओवर लेने पहुंचे कर्मचारियों के पहुंचने के बाद हुआ. मुफस्सिल मोड़ पर जाम की स्थिति से निबटने के लिए मानपुर के लखनपुर के पास करोड़ों रुपये की लागत से बस स्टैंड का निर्माण किया गया. करीब दो वर्ष पहले इसका उद्घाटन किया जाना था, लेकिन उससे पहले हुए विवाद की वजह से अब तक इसका उद्घाटन टलता रहा है.
बस स्टैंड में पुलिस ने लगवा दिया था ताल
दो साल पहले उद्घाटन के विरोध में खूब हंगामा हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मजिस्ट्रेट के सामने नवनिर्मित बस स्टैंड पर ताला लगवा दिया और उस समय निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगवा दिये गये. स्टैंड में निर्माण के दौरान सुंदरता के लिए फॉल्स सीलिंग लगाई गई थी और सुविधा के लिए सैकड़ों पंखे लगाए गए थे. अभी तक इस स्टैंड का रखरखाव ब्लॉक के जिम्मे था.
कई पंखे गायब, फॉल्स सीलिंग व गेट भी टूटे
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को नगर निगम के कर्मचारी व अधिकारी बस स्टैंड को हैंडओवर लेने के लिए पहुंचे. तो वहां की स्थिति देख कर सभी हतप्रभ रह गये. मेन गेट से लेकर स्टैंड के सभी दरवाजे खुले हुए थे. अंदर में फॉल्स सलिंग टूटा हुआ मिला, पंखा भी गायब मिला. इस स्थिति में निगम के कर्मचारी व अधिकारी बिना हैंडओवर लिए ही वापस लौट गये. आगे इसकी प्रक्रिया पूरी की जा सकती है.
बस स्टैंड का हाल
![गया में उद्घाटन से पहले ही नवनिर्मित बस स्टैंड की दुर्दशा, कई पंखे गायब, फॉल्स सीलिंग व गेट भी टूटे 1 335012Gya 66 12032024 18 C181Pat1020115911](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/335012GYA_66_12032024_18_C181PAT1020115911-1024x1024.jpg)
![गया में उद्घाटन से पहले ही नवनिर्मित बस स्टैंड की दुर्दशा, कई पंखे गायब, फॉल्स सीलिंग व गेट भी टूटे 4 335012Gya 68 12032024 18 C181Pat1020115911](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/335012GYA_68_12032024_18_C181PAT1020115911-1024x1024.jpg)
![गया में उद्घाटन से पहले ही नवनिर्मित बस स्टैंड की दुर्दशा, कई पंखे गायब, फॉल्स सीलिंग व गेट भी टूटे 7 335012Gya 63 12032024 18 C181Pat1020115911](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/335012GYA_63_12032024_18_C181PAT1020115911.jpg)
क्या कहते हैं एसडीओ
मानपुर के लखनपुर स्थित नवनिर्मित बस स्टैंड के क्षतिग्रस्त किये जाने के मामले में जांच करायी जायेगी. ब्लॉक के हैंडओवर रहने के बाद किस कारण से वहां सुरक्षा नहीं दी गयी. इसमें किसी स्तर पर खामियां बरती गयी है. इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी.
किसलय श्रीवास्तव, सदर एसडीओ