Gaya News : लाइन होटल और दुकान की आड़ में चल रहा था गांजा, कोयले व डीजल का धंधा

Gaya News :जीटी रोड के किनारे लाइन होटल व दुकान की आड़ में अवैध रूप से कोयला, डीजल एवं मादक पदार्थ के धंधे के विरुद्ध एएसपी ने छापेमारी कर भंडाफोड़ किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 10:08 PM
an image

शेरघाटी. जीटी रोड के किनारे लाइन होटल व दुकान की आड़ में अवैध रूप से कोयला, डीजल एवं मादक पदार्थ के धंधे के विरुद्ध एएसपी ने छापेमारी कर भंडाफोड़ किया. मंगलवार को एएसपी शैलेंद्र सिंह व बाराचट्टी थाने की पुलिस टीम ने भलुआ चट्टी के लाइन होटलों में छापेमारी कर गांजा, कोयला एवं डीजल आदि बरामद किया. एएसपी ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस के द्वारा जब्त किया गया कोयला पूर्व मुखिया मनोज साह का है. मुखिया एवं उनके परिवार कोयला के काला धंधा से जुड़ा है. उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचना मिली कि गुरु गोविंद सिंह फैमिली रेस्टोरेंट और ढाबा के पीछे अवैध रूप से कोयला की कालाबाजारी का खेल चल रहा था. जबकि पुलिस ने होटल के पास एक दुकान में छापेमारी की, तो दुकान से तीन डब्बे में करीब 500 ग्राम गंजा बरामद हुआ है. पुलिस को देखकर दुकान संचालक मौके से फरार हो गया. उन्होंने कहा कि नेशनल हाइवे पर अवैध गतिविधियों के प्रति शून्य सहिष्णुता बरती जायेगी और पुलिस का कार्रवाई निरंतर इसी प्रकार जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version