सासाराम के होटल में बनी थी योजना, बक्सर के नाबालिग शूटर ने ली थी हमला करने की जिम्मेदारी
शेरघाटी कोर्ट परिसर में बुधवार को दिनदहाड़े हत्या के आरोपित व उसकी सुरक्षा में लगे सिपाही को गोली मार कर घायल कर देने के मामले में गुरुवार की रात पुलिस ऑफिस में एसएसपी आशीष भारती, सिटी एसपी प्रेरणा कुमार व एएसपी के रामदास ने प्रेसवार्ता की.
गया. शेरघाटी कोर्ट परिसर में बुधवार को दिनदहाड़े हत्या के आरोपित व उसकी सुरक्षा में लगे सिपाही को गोली मार कर घायल कर देने के मामले में गुरुवार की रात पुलिस ऑफिस में एसएसपी आशीष भारती, सिटी एसपी प्रेरणा कुमार व एएसपी के रामदास ने प्रेसवार्ता किया. एसएसपी ने मीडिया को बताया कि घटनास्थल से बक्सर जिले के रहनेवाले एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से एक पिस्टल व एक कट्टा बरामद किया. पिस्टल में तीन गोली लोड थी. वहीं, नाबालिग अपराधी को भगाने में सहयोग कर रहे आमस थाना क्षेत्र के हमजापुर गांव के रहनेवाले शहबाज खान को एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है. साथ ही घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया गया है. इस कांड की जांच को लेकर सिटी एसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. विशेष टीम छानबीन करते हुए सासाराम एक होटल में पहुंची. उस होटल से अपराधियों के जमावड़े से संबंधित एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें सभी अपराधी एक स्थान पर बैठ कर शेरघाटी कोर्ट में गोलीबारी करने की योजना बना रहे हैं. उसे सीसीटीवी फुटेज को सबूत के रूप में एकत्रित किया गया है. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार नाबालिग का आपराधिक इतिहास खंगाला गया, तो पता चला कि उसके विरुद्ध बक्सर जिले में आर्म्स एक्ट से संबंधित दो मामले 2023 में दर्ज किया गया था. एसएसपी ने बताया कि शेरघाटी कोर्ट की सुरक्षा में विशेष रूप से सब इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. वहीं, गया कोर्ट की सुरक्षा को लेकर इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी है. शेरघाटी कोर्ट में गोलीबारी के बीच साहस का परिचय देकर अपराधियों को गिरफ्तार करनेवाले पुलिसकर्मियों को प्रेसवार्ता के दौरान ही एसएसपी ने सम्मानित किया. साथ ही एसएसपी, सिटी एसपी व एएसपी ने उनके अदम्य साहस की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है