कैडेटों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन
गया न्यूज : पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय टू में स्वच्छता अभियान 6 बिहार बटालियन के तत्वावधान में चल रहा
गया न्यूज : पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय टू में स्वच्छता अभियान 6 बिहार बटालियन के तत्वावधान में चल रहा
गया.
पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय टू में स्वच्छता अभियान 6 बिहार बटालियन के तत्वावधान में चल रहा है. इस अभियान से जुड़े एनसीसी के कैडेट्स ने अनुपयोगी सामग्रियों से जीवनोपयोगी विविध सामग्रियों व सामानों का निर्माण किया गया. विद्यालय के एनसीसी प्रभारी मुख्तार अंसारी के नेतृत्व में कैडेट्स ने अपनी कला का विविध रूपों का परिचय देते हुए नष्ट सामग्रियों से पुष्पदान, कलमदान व गुलदस्ता आदि सामग्रियों का निर्माण आकर्षित ढंग से किया. कैडेट्स की सृजनशीलता को देखकर उपस्थित सभी लोगों ने उनकी कला की प्रशंसा की. ऐसा लगता है कि ये होनहार कैडेट्स विकसित होते भारत के कर्मठ और सजग नागरिक होंगे और भारत के भविष्य के निर्माता होंगे. विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार श्रीवास्तव ने एनसीसी केडेट्स से कहा समाज विद्यालय, देश जहां भी आपकी जरूरत पड़े आपको बेझिझक आगे आना चाहिए और अपनी भागीदारी करनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Gaya News Today : यहां गया से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर