कैडेटों को कराया फायरिंग का अभ्यास
कर्नल एमके शुक्ला ने फायरिंग करते एनसीसी कैडेटों को किया प्रोत्साहित
कर्नल एमके शुक्ला ने फायरिंग करते एनसीसी कैडेटों को किया प्रोत्साहित गया. छह बिहार बटालियन एनसीसी की ओर से आयोजित 10 दिवसीय नौवीं कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप के सातवें दिन मंगलवार को अफसर प्रशिक्षण अकादमी गया के लौंग रेंज में कैडेटों को फायरिंग का प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर छह बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग आफिसर कर्नल पंकज कुमार (कीर्ति चक्र) एडम अधिकारी कर्नल एमके शुक्ला ने अफसर प्रशिक्षण अकादमी लॉन्ग रेंज पर पहुंचकर फायरिंग करते एनसीसी कैडेटों को प्रोत्साहित किया. मौके पर छह बिहार बटालियन एनसीसी के एडम आफिसर कर्नल एमके शुक्ला ने कहा कि एनसीसी कैडेटों को ड्रिल एवं कमांड्स, शस्त्र प्रशिक्षण, मानचित्र अध्ययन, क्षेत्र एवं युद्ध कौशल, शूटिंग प्रशिक्षण, राष्ट्रीय एकता व नेतृत्व व्यक्तित्व का विकास की शिक्षा व प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि फायरिंग के समय अनुशासन बनाये रखने के लिए रेंज ड्रिल आवश्यक होती है.उस दौरान रेंज पर सुरक्षा व अनुशासन आवश्यक है. सभी कैडेटों को रेंज कार्य विधि का ज्ञान होना आवश्यक है. साथ ही रेंज पर सुरक्षात्मक उपाय होना चाहिए. रेंज के सबसे ऊंचे स्थान पर लाल झंडा लगाएं. इसके अलावा दाएं, बाएं व पीछे भी लाल झंडा अवश्य लगाएं. इससे रेंज पर सुरक्षा बनी रहे. मौके पर सूबेदार मेजर अमलेंदु मंडल, एनसीसी अधिकारी कैप्टन मुनि चंद्र मोची समेत कई पीआई स्टाफ मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है