Gaya News : एनेस्थेसियोलॉजिस्ट के अभाव में बंद हुई मानपुर सीएचसी में सीजेरियन डिलीवरी

Gaya News : मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले साल 23 सितंबर के बाद सीजेरियन डिलीवरी नहीं हुई है. इससे मानपुर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा पड़ोसी प्रखंड की गर्भवती महिलाओं को प्रसव को लेकर भटकना पड़ रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 11:23 PM

मानपुर. मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले साल 23 सितंबर के बाद सीजेरियन डिलीवरी नहीं हुई है. इससे मानपुर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा पड़ोसी प्रखंड की गर्भवती महिलाओं को प्रसव को लेकर भटकना पड़ रहा है या गया शहर के जय प्रकाश नारायण अस्पताल, प्रभावती अस्पताल को जाना पड़ता है. अस्पताल में कार्यरत जानकार कर्मचारी बताते हैं कि एनेस्थेसियोलॉजिस्ट के नहीं रहने के कारण सिजेरियन डिलीवरी नहीं हो पा रही है. हालांकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पूर्व सिविल सर्जन के प्रयास से ऑपरेशन थियेटर के अलावा सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी थीं. यह काम फरवरी 2024 में शुरू हुआ. इसमें 34 महिलाओं का ऑपरेशन कर डिलीवरी करायी गयी. खास कर गरीब लोगों को इसका लाभ काफी मिला. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार गर्भवती महिलाओं की सर्जरी की संख्या 34 बतायी जा रही है. यह कार्य 12 फरवरी से 23 सितंबर के बीच हुआ. इसके बाद एनेस्थेसियोलॉजिस्ट के अभाव में प्रसव कार्य बंद हो गया है. इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता सह अस्पताल स्वच्छता समिति से जुड़े मोहम्मद सोहैल ने बताया कि मानपुर अस्पताल में डिलिवरी नहीं होने से काफी दिक्कत आ रही है. इसकी जानकारी सिविल सर्जन के साथ जिला पदाधिकारी को देकर अनुभवी चिकित्सक की मांग की गयी है, ताकि सिजेरियन डिलीवरी शुरू हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version