Gaya News : कंबोडिया के राष्ट्रपति की पत्नी ने की महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना
Gaya News :कंबोडिया के राष्ट्रपति की पत्नी डॉ पिच चनमोय हुन मनेट अपने कैबिनेट के शिष्टमंडल के साथ महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना की. उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में तथागत बुद्ध को चीवर अर्पित किया व फूल, खीर अर्पित कर विश्व में शांति की कामना की.
बोधगया. कंबोडिया के राष्ट्रपति की पत्नी डॉ पिच चनमोय हुन मनेट अपने कैबिनेट के शिष्टमंडल के साथ महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना की. उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में तथागत बुद्ध को चीवर अर्पित किया व फूल, खीर अर्पित कर विश्व में शांति की कामना की. इसके बाद बोधिवृक्ष को नमन किया व परिक्रमा की. उन्होंने मुचलिंद सरोवर व महाबोधि मंदिर स्थित अन्य प्रमुख स्थलों का भी अवलोकन किया. मंदिर परिसर में महाबोधि मंदिर के मुख्य भिक्षु चलिन्दा, केयरटेकर डॉ दीनानंद, डॉ मनोज भंते और बीटीएमसी की सचिव महाश्वेता महारथी, सदस्य अरविंद सिंह, किरण लामा ने उनका स्वागत किया. मंदिर प्रबंधन की ओर से उन्हें खादा, बुके और मेमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया. उन्होंने महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना को सुखद बताया व विश्व में शांति की कामना की. उन्होंने कहा कि कंबोडिया और भारत के बीच धार्मिक व सांस्कृतिक संबंध प्राचीन हैं और इसे बरकरार रखने की जरूरत है. यह डेलिगेशन सोमवार की दोपहर भी महाबोधि मंदिर आयेगा व कंबोडिया के भिक्षुओं साथ कुछ देर के लिए उनका धार्मिक संवाद भी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है