‘सिर्फ भाषण से आत्मनिर्भर नहीं बन सकते’
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश महासचिव विनय कुशवाहा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के नाम संबोधन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के सिर्फ भाषण देने से देश आत्मनिर्भर नहीं बन सकता है.
गया : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश महासचिव विनय कुशवाहा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के नाम संबोधन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के सिर्फ भाषण देने से देश आत्मनिर्भर नहीं बन सकता है. इसके लिए जरूरत है युवाओं को रोजगार देने की. किसानों को सिंचाई की सुविधा, फसल उत्पादन के लिए सम्मानजनक मूल्य एवं बाजार मजदूरों के लिए रोजगार की पूरी व्यवस्था की.
तभी देश आत्मनिर्भर हो सकता है. श्री कुशवाहा ने कहा कि पूर्व में भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो करोड़ युवाओं को प्रतिवर्ष रोजगार देने की बात कही थी किसानों के चेहरे पर लाली लाने की बात कही थी. लेकिन, सभी छलावा साबित हुआ सिर्फ किसानों को ₹500 महीना देने का लॉलीपॉप थमा दिया. उसमें भी 50 परसेंट किसानों को ही किसान सम्मान योजना का लाभ मिल रहा है.