जांच में गड़बड़ी मिलने पर डीलर का लाइसेंस रद्द करें

जनवितरण दुकानों में बरती जा रही अनियमितता पर डीएम ने किया कड़ा रूख अख्तियार

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 10:49 PM

जनवितरण दुकानों में बरती जा रही अनियमितता पर डीएम ने किया कड़ा रूख अख्तियार गया. समाहरणालय के सभागार में सोमवार को डीएम डॉ त्यागराजन की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग व एसएफसी विभाग के पदाधिकारियों के साथ नियमित अनाज का उठाव व वितरण के उद्देश्य से टास्क फोर्स की बैठक हुई. डीएम ने सभी आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि हर माह नियमित रूप से अनाज का वितरण निर्धारित मात्रा के साथ कराएं. निर्धारित मात्रा से कम वजन अनाज वितरण की स्थिति में संबंधित जन वितरण दुकानदार से लेकर एमओ पर भी कार्रवाई की जायेगी. जांच में कोई भी जन वितरण प्रणाली की दुकान में अनियमितता मिले, तो सीधे कार्रवाई करते हुए लाइसेंस रद्द करें. डीएम ने जिले के सभी एसडीओ से जानकारी ली कि विभिन्न स्रोतों से जन वितरण दुकानदारों के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों के एवज में दुकानदारों के विरुद्ध क्या-क्या कार्रवाई की गयी है, इसकी जानकारी ली है. जिले के सभी एसडीओ द्वारा जून माह में 40 दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया है. इसमें 12 दुकानों में अनियमितता पायी गयी है. इसके विरुद्ध लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया की जा रही है. सदर एसडीओ किसलय श्रीवास्तव ने बताया कि जून महीन में जनवितरण दुकान से संबंधित एक लाइसेंस व जुलाई में पांच दुकानों के लाइसेंस भी रद्द किया जा रहा है. नीमचक बथानी ने बताया कि जून माह में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं, टिकारी में जुलाई महीने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. डीएम ने एसडीओ को निर्देश दिया कि वैसे जन वितरण दुकान जो लाभुकों को कम अनाज देता है, स्टॉक में अंतर रखे या कोई अन्य गड़बड़ी करने वालों पर कड़ाई से जांच करते हुए कार्रवाई करें. हर हाल में लाभुकों को पूरी मात्रा व क्वालिटी वाला अनाज मिले, इसे सुनिश्चित कराएं. कोंच, खिजरसराय, मानपुर व डुमरिया के एमओ को लगी फटकार डीएम ने कहा कि राशन कार्डधारी का आधार सीडिंग काफी महत्वपूर्ण है. जहां भी आधार सीडिंग कम है, संबंधित एमओ कैंप लगाकर आधार सीडिंग कराएं. राशन कार्डधारी का इ-केवाइसी करायी जा रही है. इसको लेकर कोंच, खिजरसराय, मानपुर व डुमरिया में काफी कम प्रगति को देखते हुए संबंधित एमओ को फटकार लगायी. इ-केवाईसी के लिए सभी राशन कार्डधारी को जागरूक करने का निर्देश दिया. इस दौरान अधिकारियों ने डीएम को बताया कि अतरी, बांकेबाजर, बेला, गुरुआ, टनकुप्पा, परैया व कोंच में एसआइओ 100 प्रतिशत निर्गत नहीं है. अगले तीन दिनों में 100 प्रतिशत प्रगति लाने को कहा है. अनाज वितरण की समीक्षा के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि वैसे जन वितरण की दुकान जहां 90 प्रतिशत से कम वितरण हुआ है, उन संबंधित दुकानों में अनाज नहीं उठाव करने वाले लाभार्थियों की सूची डीएम को उपलब्ध कराएं. उन्होंने कहा कि वैसी पीडीएस दुकान जो शत प्रतिशत अनाज वितरण नहीं कर पा रही है, वैसी स्थिति में किसी दूसरी दुकान से टैग कर दें, ताकि 100 प्रतिशत लाभार्थियों को अनाज मिल सके. बेला में मजदूर की समस्या का निबटारा करेंगे सदर एसडीओ इस बैठक में अधिकारियों ने डीएम को बताया कि बेला में मजदूर की समस्या के कारण गोदाम से अनाज का उठाव धीमी है. इस पर डीएम ने सदर एसडीओ व एसएफसी के अधिकारी को अगले तीन दिनों के अंदर विजिट कर समस्या का समाधान कराने को कहा. डीएम ने बारी-बारी से सभी एसएफसी विभाग के एजीएम से हर माह निर्गत होने वाले एसआइओ की जानकारी ली. उन्हें निर्देश दिया कि जब गोदाम में अनाज भरपूर मात्रा में उपलब्ध है, तो इसके बावजूद एसइओ निर्गत में कोई देरी नहीं करें. उन्होंने निर्देश दिया है कि गोदाम से निकल कर जन वितरण दुकान तक पहुंचने वाले अनाज को हर हाल में माप-तौल के बाद ही गाड़ी से उतारें. एसएफसी के अधिकारी सुनिश्चित कराएं कि जन वितरण दुकानों में अनाज उतारने के दौरान पर्याप्त लेबर उपलब्ध रहे. उन्होंने अनाज की गुणवत्ता की नियमित जांच करने का निर्देश एसएफसी के अधिकारी को दिया है. राशनकार्ड बनाने व वितरण की समीक्षा में डीएम ने निर्देश दिया कि कोई भी आवेदन लंबित नहीं रखें. राशन कार्ड का वितरण कैंप लगा कर करें. सभी एसडीओ प्रतिदिन नये राशनकार्ड संबंधित समीक्षा भी करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version