Loading election data...

वजीरगंज में मिहिर को न्याय दिलाने के लिए निकला कैंडल मार्च

पांचवीं कक्षा के छात्र मिहिर कुमार उर्फ वीर हत्याकांड में पुलिस की कार्यशैली से असंतुष्ट वजीरगंज के लोगों ने रविवार की देर संध्या कैंडल मार्च निकाला.

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 10:29 PM

वजीरगंज. पांचवीं कक्षा के छात्र मिहिर कुमार उर्फ वीर हत्याकांड में पुलिस की कार्यशैली से असंतुष्ट वजीरगंज के लोगों ने रविवार की देर संध्या कैंडल मार्च निकाला और नारों के माध्यम से पीड़ित परिवार को न्याय दिये जाने की मांग की. कैंडल मार्च प्रखंड मुख्यालय के निकट मुख्य सड़क से निकलकर दखिनगांव मोड़ तक गया और वापस में मुख्यालय तक पहुंचा. इस दरम्यान वजीरगंज बाजार निवासी एवं द राजपूत ऑफ बिहार के सदस्य सहित दर्जनों लोग अपने हाथों में कैंडल व तख्ती लेकर वीर को न्याय दिलाओ, दोषी को गिरफ्तार करो, वजीरगंज पुलिस हाय-हाय, पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे. कैंडल मार्च में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अरबिंद लोहानी, दिनेश लोहानी, राजेश गुप्ता, मंतोष सिंह, रामजी प्रसाद, राजेन्द्र प्रसाद, मनोज साव, सुरेश प्रसाद गुप्ता सहित दर्जनों युवा समूह शामिल थे. विदित हो कि आरोपित की अब तक गिरफ्तारी न होना तथा मिहिर हत्याकांड पहेली बना रहना स्थानीय लोगों में पुलिस प्रशासन के विरूद्ध आक्रोश पैदा कर रहा है. मार्च के दरम्यान सोमवार को वजीरगंज बाजार बंद रखने का आह्वान भी किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version