Gaya News : गया रेलवे स्टेशन के मेमू शेड की क्षमता बढ़ेगी, अधिक ट्रेनों का होगा मेंटनेंस
Gaya News :गया रेलवे स्टेशन से खुलने वाली मेमू ट्रेनों के मेंटेनेंस का काम सही समय पर किया जा रहा है. इस कारण ट्रेनों का परिचालन समय सीमा के अंदर किया जा रहा है. पहले झाझा मेमू शेड में ट्रेनों का मेंटेनेंस किया जाता था.
गया. गया रेलवे स्टेशन से खुलने वाली मेमू ट्रेनों के मेंटेनेंस का काम सही समय पर किया जा रहा है. इस कारण ट्रेनों का परिचालन समय सीमा के अंदर किया जा रहा है. पहले झाझा मेमू शेड में ट्रेनों का मेंटेनेंस किया जाता था. इस बीच शेड की क्षमता बढ़ा कर अतिरिक्त मेमू व पैसेंजर ट्रेनों की मरम्मत व रखरखाव के साथ-साथ मेंटेनेंस का काम किया जायेगा. इससे ट्रेनों के परिचालन में कोई देर नहीं होगी और समय सीमा के अंदर ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से मेमू शेड निर्माण किया गया है. गया में मेमू शेड बनाने में रेलवे को लगभग तीन वर्ष लग गये. गया स्थित मेमू शेड में ट्रेनों की नियमित जांच, रखरखाव, मरम्मत व पार्ट्स में बदलाव.
क्या कहते हैं स्टेशन प्रबंधक
इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि गया में मेमू शेड बनने से काफी सुविधाएं मिल रही हैं. ट्रेनों के मेंटेनेंस के साथ-साथ वाशिंग होने के बाद समय सीमा के अंदर परिचालन किया जा रहा है. अब अतिरिक्त ट्रेनों के रखरखाव के साथ-साथ मेंटेनेंस का काम भी किया जायेगा.मेमू ट्रेनों के साथ-साथ पैसेंजर ट्रेनों का भी जांच की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है