वजीरगंज. वजीरगंज फोरलेन बाइपास दखिनगांव तिनमुहानी सड़क के निकट सोमवार की रात सड़क किनारे खड़े एक बाइक सवार को एक अनियंत्रित कार ने कुचल दिया. इससे बाइक सवार की मौत इलाज के दौरान मगध मेडिकल कॉलेज गया में हो गयी. मृतक की पहचान प्रखंड के सिकंदपुर निवासी 42 वर्षीय अशोक मिस्त्री के रूम में हुई है, जो अपनी दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी में था. इसी बीच हिसुआ की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दिया. इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से उन्हें इलाज के लिए सीएचसी वजीरगंज लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस से एएनएमएमसीएच गया रेफर कर दिया गया. मगध मेडिकल में इलाज शुरू होने के पहले ही उसकी मौत हो गयी. दखिनगांव मोड़ के निकट संचालित दुकान में वह अपना पुश्तैनी काम करता था, जिससे उसके परिवार का भरण-पोषण होता था. कार चालक कुछ सह यात्रियों के साथ मानपुर जा रहा था, जिसकी टक्कर के बाद कुछ ग्रामीणों ने घेर कर पिटाई भी कर दी. उसके बाद पुलिस की सहायता से उसे भी इलाज के लिए सीएचसी लाया गया. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व कार को बरामद कर थाने लायी है व घायलों को इलाज के लिए भेजा. देर रात घायल अशोक मिस्त्री की मौत होने की सूचना मिली, जिसके बाद मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है