Gaya News : कुंभ से लौट रहे रांची के परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त, छह घायल

Gaya News : शेरघाटी के गोपालपुर पुल के समीप सोमवार को सड़क हादसे में एक ही परिवार के छह लोग घायल हो गये. कार सवार सभी लोग कुंभ स्नान कर रांची लौट रहे थे, इसी दौरान हादसा हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 9:24 PM

शेरघाटी. शेरघाटी के गोपालपुर पुल के समीप सोमवार को सड़क हादसे में एक ही परिवार के छह लोग घायल हो गये. कार सवार सभी लोग कुंभ स्नान कर रांची लौट रहे थे, इसी दौरान हादसा हुआ. दुर्घटना में घायलों को इलाज के लिए शहर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. वहां से मरहम पट्टी के बाद सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. घायलों ने कहा कि कार का अगला टायर अचानक फट गया. इसकी वजह से वाहन अनियंत्रित हो गया व सड़क के नीचे पेड़ से टकरा गया. संयोग बढ़िया था कि सामने में पेड़ था, वर्ना बड़ी घटना हो सकती थी. घायलों ने कहा कि प्रयागराज से स्नान के बाद लौट रहे थे इसी दौरान शेरघाटी के समीप यह हादसा हुआ. उन्होंने कहा कि हम सभी रांची (झारखंड) स्थित एचइसी सोसायटी के निवासी हैं. घायलों में रोहिणी श्रीवास्तव, अनुपम श्रीवास्तव, शांभवी श्रीवास्तव, उषा केसरी, अभिषेक केसरी व रामानंद केसरी आदि शामिल हैं. इधर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version