Gaya News : गया एयरपोर्ट से कार्गो की सेवा अब अगले वर्ष से

Gaya News : गया एयरपोर्ट के रास्ते कार्गो सेवा शुरू करने की प्रक्रिया सुस्त होने के कारण अब इस वर्ष तो शुरू नहीं हो सकी, पर मार्च तक यह सेवा प्रारंभ कर दी जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 10:57 PM
an image

बोधगया. गया एयरपोर्ट के रास्ते कार्गो सेवा शुरू करने की प्रक्रिया सुस्त होने के कारण अब इस वर्ष तो शुरू नहीं हो सकी, पर मार्च तक यह सेवा प्रारंभ कर दी जायेगी. इंडिगो एयरलाइंस गया एयरपोर्ट के रास्ते कार्गो सेवा शुरू करने जा रही है व इसके लिए लगभग तैयारी कर ली गयी है. लेकिन, कतिपय कारणों से दिसंबर तक यह काम पूरा नहीं हो सका है. गया एयरपोर्ट कार्यालय से जानकारी मिली है कि कार्गो सेवा शुरू होने को लेकर प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं व मार्च तक उम्मीद है कि यह सेवा शुरू करा दी जायेगी. फिलहाल गया एयरपोर्ट के रास्ते कोलकाता व दिल्ली के लिए नियमित विमान सेवा उपलब्ध है. इसी के माध्यम से कार्गो सेवा शुरू की जायेगी. इससे गया क्षेत्र को ऑनलाइन सर्विस व कुरियर आदि में कम समय में ही लोगों को उसका लाभ मिल सकेगा. साथ ही, गया क्षेत्र के उत्पादों को भी देश के दूसरे शहरों तक आसानी से पहुंचाया जा सकेगा. गया क्षेत्र से सब्जी, कपड़े सहित तिलकुट, अनरसा व अन्य सामान को दूसरे शहरों तक भेज कर व्यवसाय किया जा सकेगा. इसी तरह दूसरे शहरों से भी वहां का विशिष्ट उत्पादों को गया तक मंगाया जा सकेगा. इससे व्यवसाय को गति मिलेगी व उत्पादों को बाद में विदेशों तक पहुंचाया जा सकेगा. फिलहाल बोधगया के पर्यटन सीजन यानी अक्तूबर से मार्च तक गया एयरपोर्ट के रास्ते थाइलैंड, म्यांमार व भूटान से विमानों की आवाजाही हो रही है व कार्गो सेवा का विस्तार उक्त देशों में के साथ भी गया एयरपोर्ट के रास्ते किया जा सकेगा. गया एयरपोर्ट के डायरेक्टर बंगजीत साहा ने बताया कि कार्गो सेवा शुरू करने की प्रक्रिया जारी है व मार्च तक उम्मीद है शुरू भी हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version