गया एयरपोर्ट से जल्द ही शुरू हो जायेगी कार्गो सेवा
गया एयरपोर्ट के रास्ते गया व दिल्ली के लिए यात्री विमानों की सेवा प्रदान कर रही इंडिगो एयरलाइंस जल्द ही अब कार्गो सेवा भी शुरू करने जा रही है. इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी से इजाजत मिल चुकी है.
बोधगया. गया एयरपोर्ट के रास्ते गया व दिल्ली के लिए यात्री विमानों की सेवा प्रदान कर रही इंडिगो एयरलाइंस जल्द ही अब कार्गो सेवा भी शुरू करने जा रही है. इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी से इजाजत मिल चुकी है व एयरलाइंस अब कर्मचारियों व व्यवस्था को बहाल करने में जुटी है. गया एयरपोर्ट डायरेक्टर बंगजीत साहा ने बताया कि गया से कार्गो सेवा शुरू करने की इजाजत मिल चुकी है व जल्द ही यह बहाल कर दी जायेगी. उन्होंने बताया कि इंडिगो एयरलाइंस इसकी पहल शुरू कर दी है. गया के रास्ते शुरुआती दौर में कार्गो सेवा घरेलू स्तर पर यानी देश के अंदर ही उपलब्ध करायी जायेगी व डिमांड बढ़ने के बाद इसे विदेशों तक फैलाया जायेगा. उन्होंने बताया कि गया से कार्गो सेवा शुरू कराने की मांग छह-सात वर्ष पहले से ही की जा रही है. अब इसके लिए इंडिगो एयरलाइंस पहल कर दी है. उल्लेखनीय है कि गया के रास्ते कार्गो सेवा शुरू होने के बाद कृषि उत्पादों के साथ ही गया के मानपुर स्थित पटवाटोली में बने हैंडलूम आदि के कपड़ों के साथ ही बिहार के अन्य जिलों के उत्पाद को देश के अंदर भेजा जा सकता है व दूसरे राज्यों से भी सामान यहां आसानी व कम वक्त में मंगाया जा सकेगा. इन दिनों ऑनलाइन मार्केटिंग के बढ़ते प्रचलन के कारण विमानन कंपनी को लगेज की कमी नहीं होगी व व्यवसायी वर्ग के साथ ही किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा. एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया कि इंडिगो एयरलाइंस अब अपनी व्यवस्था बहाल कर जल्द ही गया के रास्ते कार्गो सेवा शुरू कर देगी. फिलहाल तिथि तय नहीं की गयी है. गौरतलब है कि गया के रास्ते कार्गो सेवा शुरू कराने के लिए सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स भी काफी समय से प्रयासरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है