21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विष्णुपद मंदिर में श्रद्धालुओं के पैरों की शीतलता के लिए बिछाये गये कारपेट

बढ़ती गर्मी के बीच नंगे पांव चलने में लोगों को काफी परेशानी हो रही है. विष्णुपद मंदिर में पूजा-अर्चना के निमित्त आने वाले श्रद्धालुओं के पैरों की शीतलता के लिए विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति द्वारा मंदिर के बाहर व अंदर कारपेट बिछाया गया है.

गया

. बढ़ती गर्मी के बीच नंगे पांव चलने में लोगों को काफी परेशानी हो रही है. विष्णुपद मंदिर में पूजा-अर्चना के निमित्त आने वाले श्रद्धालुओं के पैरों की शीतलता के लिए विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति द्वारा मंदिर के बाहर व अंदर कारपेट बिछाया गया है. इसके अलावा मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार के पास जल फव्वारा को भी चालू किया गया है, ताकि भगवान श्रीविष्णु की पूजा-अर्चना के निमित्त आने वाले श्रद्धालुओं के पैरों को जलने से बचाया जा सके. मालूम हो कि गर्मी बढ़ने के साथ-साथ तापमान का भी पारा तेजी से चढ़ रहा है. गया का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से भी अधिक पहुंच गया है. ऐसे में मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के पूजा-अर्चना में नंगे पांव चलने से पैर जल रहे थे. श्रद्धालुओं को इस परेशानी से राहत दिलाने के लिए समिति द्वारा मंदिर के बाहरी परिसर के अलावा भीतरी क्षेत्र में भी लंबा कारपेट बिछाया गया है. साथ ही मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर बंद पड़े जल फव्वारा को भी चालू कर दिया गया है. समिति के अध्यक्ष शंभू लाल विट्ठल ने बताया कि गर्मी में मंदिर के गर्भ गृह में जहां भगवान श्री विष्णु चरण स्थित हैं, पंखा-एसी की व्यवस्था प्रत्येक वर्ष होती है. गर्मी में धूप से श्रद्धालुओं को पैर जलने से बचने के लिए कारपेट बिछाया गया है. उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के साथ-साथ प्रतिदिन देश के विभिन्न राज्यों से काफी तीर्थयात्री यहां पिंडदान का कर्मकांड भी करते हैं. उन्हें समुचित बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराना समिति की जिम्मेदारी बनती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें