बालू उत्खनन मामले में ठेकेदार पर केस
गया न्यूज : बुढ़िया नदी में मजदूर की डूब कर मौत
गया न्यूज : बुढ़िया नदी में मजदूर की डूब कर मौत
शेरघाटी.
बुढ़िया नदी में बालू उठाव के बाद उभरे गड्ढे में डूब कर एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक मजदूर की पहचान योगापुर गांव के रहने वाले 40 वर्षीय रमन मांझी के रूप में हुई है. इधर, घटना के बाद शेरघाटी थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी. इधर, आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया. ग्रामीणों का कहना है कि जिस वक्त बालू का उठाव संवेदक के द्वारा मानक से अधिक किया जाता है, उस वक्त शिकायत के बाद भी न तो कोई पदाधिकारी आते हैं और ना ही पुलिस पहुंचती है. उल्टा शिकायत के बाद ग्रामीणों के विरुद्ध संवेदक की ओर से मुकदमा दर्ज कर दिया जाता है. ग्रामीणों ने कहा कि सरकार के मानक के विपरीत 25 से 30 फुट तक गड्ढा कर नदियों से बालों का उठाव किया जाता है. इतना ही नहीं, बालू उत्खनन के बाद उभरे गड्ढे को भी नहीं समतल किया जाता है. ग्रामीण अमरेश सिंह, नैना देवी ने कहा कि पुलिस प्रशासन के सह पर गड्ढा कर बालू का उठाव किया जाता है. उन्होंने कहा कि नदी में इतना अधिक गड्ढा कर बालू का उठाव किया जाता है कि बरसात के दिनों में नदी में पानी की धारा भी नहीं चलती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Gaya News : यहां गया से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर