मीटर बाइपास कर बिजली चोरी में जुर्माने के साथ तीन पर केस
मैगरा व बिकुआ कला बाजार में बिजली की चोरी करनेवाले तीन लोगों के खिलाफ बिजली विभाग के अधिकारियों ने स्थानीय थाने में केस दर्ज किया है.
डुमरिया.
मैगरा व बिकुआ कला बाजार में बिजली की चोरी करनेवाले तीन लोगों के खिलाफ बिजली विभाग के अधिकारियों ने स्थानीय थाने में केस दर्ज किया है. उक्त तीनों उपभोक्ता बिजली का कनेक्शन ले रखे थे. इसके बाद भी मीटर बाइपास से बिजली की चोरी कर रहे थे. ऊर्जा मीटर बाइपास के विद्युत का उपयोग करनेवाले तीन लोगों के खिलाफ कनीय अभियंता के द्वारा जुर्माने के साथ स्थानीय थाने में एफआइआर करायी गयी है. विद्युत कनीय अभियंता प्रदीप कुमार साह ने बताया कि मैगरा व बिकुआ में बिजली चोरी के विरुद्ध बिजली विभाग के द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया. अभियान में मैगरा बाजार में जयरानी देवी पति अशोक सिंह, योगेंद्र प्रजापति पिता रामचंद्र प्रजापत एवं बिकुआ कला में वकील अहमद पिता मो इस्लाम मियां को बिजली की चोरी करते पकड़ा गया. ये तीनों मीटर बाइपास कर बिजली की चोरी कर रहे थे. कनीय अभियंता ने आगे बताया कि जयरानी देवी के ऊपर 17000, योगेंद्र प्रजापति पर 8800 एवं वकील अहमद के ऊपर 23000 रुपये का जुर्माना लगाते हुए मैगरा थाने में कनीय अभियंता प्रदीप कुमार साह के द्वारा एफआइआर दर्ज करायी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है